पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने बृहस्पतिवार देर रात गुजरात तट से पांच भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया और उनकी एक नौका भी जब्त कर ली. नेशनल फिशवर्कर्स फोरम (एनएफएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पीएमएसए पाकिस्तानी नौसेना की एक शाखा है. यह एजेंसी भारतीय मछुआरों को उनके देश की समुद्री सीमा को पार करने के आरोप में पकड़ लेती है.
एनएफएफ के सचिव मनीष लोधारी ने पीटीआई को बताया कि कुछ दिन पहले पांच मछुआरे अपनी नौका लेकर गुजरात के पोरबंदर से समुद्र में गए थे. उन्होंने बताया कि अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के नजदीक पीएमएसए ने मछुआरों को पकड़ लिया. वहीं, पाकिस्तान ने अपने यहां जेलों में बंद 537 भारतीय कैदियों की सूची भारत के साथ मंगलवार को साझा की. इन कैदियों में 483 मछुआरे और 54 अन्य लोग हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने नागरिक कैदियों, गुमशुदा भारतीय रक्षा कर्मियों, मछुआरों एवं नौकाओं को जल्द छोड़ने को कहा है. इस संदर्भ में उन 17 भारतीय नागरिक कैदियों एवं 369 मछुआरों को रिहा करने में तेजी लाने को कहा है जिनकी नागरिकता की पुष्टि हो चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि इन कैदियों के लिए राजनयिक पहुंच सुलभ कराने को भी कहा गया है.