दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी स्तर की पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई है. द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर चर्चा हुई.
वहीं, दूसरी ओर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के डीजी स्तर की बातचीत से पहले बुधवार रात एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत जारी रखी और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जबरदस्त फायरिंग की.
Pakistan Rangers DG (Punjab) Maj Gen Umar Farooq Burki arrives at the venue for Indo-Pak DG level talks in Delhi. pic.twitter.com/0mkMoqRuFi
— ANI (@ANI_news) September 10, 2015
पाकिस्तान की तरफ से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डीजी पाकिस्तान रेंजर्स (पंजाब) मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की को बीएसएफ मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बाद में औपचारिक वार्ता की शुरूआत के पहले बीएसएफ डीजी डीके पाठक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. Visuals from India-Pakistan DG level talks being held in Delhi. pic.twitter.com/rlPwo7Iyov
— ANI (@ANI_news) September 10, 2015
बैठक से पहले बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने कहा, 'पाकिस्तान के सामने हम अपना एजेंडा रखेंगे. हमें सकारात्मक बातचीत की उम्मीद है.' वहीं, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू का बयान, 'बीएसएफ के डीजी बैठक में अपना पक्ष रखेंगे, हमें बेहतर नतीजे की उम्मीद है.'डेढ़ साल बाद दोबारा बातचीत
दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में होने वाली डीजी स्तर की बातचीत से पहले पाक रेंजर्स की ओर से बैठक को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया गया. दोनों देशों के बीच डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद डीजी स्तर की बातचीत होगी. इससे पहले 2013 में लाहौर में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी.
India-Pakistan DG level talks to be held in Delhi today. (Visuals from venue) pic.twitter.com/O6lC2VEeoi
— ANI (@ANI_news) September 10, 2015
PAK सैनिकों ने फिर की फायरिंग
कांग्रेस ने बातचीत पर उठाए सवाल
पाकिस्तान से बातचीत पर कांग्रेस ने कहा सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या केंद्र सरकार किसी दबाव में है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ की धमकी के बीच बातचीत क्यों की जा रही है?'
ये है एक्सपर्ट की राय
बीएसएफ के पूर्व डीजी ईएन राममोहन ने कहा, 'भारत-PAK डीजी स्तर की बातचीत का नतीजा जीरो निकलेगा. पाकिस्तान के साथ कई सालों से बातचीत होती रही है लेकिन हम जो चाहते हैं पाक उसका उल्टा सोचता है.' वहीं, रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर ने दोनों देशों के बीच बातचीत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'हमें बेहतर नतीजे की उम्मीद है.'
बता दें कि इस पर सहमति रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच बनी थी. डीजी स्तर की यह बातचीत 18 महीने के बाद हो रही है.
ये है पूरा शेड्यूल