scorecardresearch
 

भारत-पाक के बीच दिल्ली में वार्ता, कल राजनाथ से मिलेंगे DG पाक रेंजर्स

दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी स्तर की पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई है.  द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ  रोकने के मुद्दे  पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
दिल्ली में BSF मुख्यालय में होगी PAK रेंजर्स से बातचीत
दिल्ली में BSF मुख्यालय में होगी PAK रेंजर्स से बातचीत

दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी स्तर की पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई है.  द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ  रोकने के मुद्दे  पर चर्चा हुई.

वहीं, दूसरी ओर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के डीजी स्तर की बातचीत से पहले बुधवार रात एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत जारी रखी और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जबरदस्त फायरिंग की.

पाकिस्तान की तरफ से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डीजी पाकिस्तान रेंजर्स (पंजाब) मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की को बीएसएफ मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बाद में औपचारिक वार्ता की शुरूआत के पहले बीएसएफ डीजी डीके पाठक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
बैठक से पहले बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने कहा, 'पाकिस्तान के सामने हम अपना एजेंडा रखेंगे. हमें सकारात्मक बातचीत की उम्मीद है.' वहीं, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू का बयान, 'बीएसएफ के डीजी बैठक में अपना पक्ष रखेंगे, हमें बेहतर नतीजे की उम्मीद है.'

डेढ़ साल बाद दोबारा बातचीत
दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में होने वाली डीजी स्तर की बातचीत से पहले पाक रेंजर्स की ओर से बैठक को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया गया. दोनों देशों के बीच डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद डीजी स्तर की बातचीत होगी. इससे पहले 2013 में लाहौर में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी.

Advertisement
PAK सैनिकों ने फिर की फायरिंग
डीजी स्तर की बातचीत से एक दिन पहले पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जम्मू के कृष्णा घाटी और पुंछ एरिया में सीमापार से फायरिंग हुई. बीएसएफ ने भी इसके जवाब में फायरिंग की. इस दौरान किसी तरह के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है.

कांग्रेस ने बातचीत पर उठाए सवाल
पाकिस्तान से बातचीत पर कांग्रेस ने कहा सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या केंद्र सरकार किसी दबाव में है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ की धमकी के बीच बातचीत क्यों की जा रही है?'

ये है एक्सपर्ट की राय
बीएसएफ के पूर्व डीजी ईएन राममोहन ने कहा, 'भारत-PAK डीजी स्तर की बातचीत का नतीजा जीरो निकलेगा. पाकिस्तान के साथ कई सालों से बातचीत होती रही है लेकिन हम जो चाहते हैं पाक उसका उल्टा सोचता है.' वहीं, रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर ने दोनों देशों के बीच बातचीत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'हमें बेहतर नतीजे की उम्मीद है.'

बता दें कि इस पर सहमति रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच बनी थी. डीजी स्तर की यह बातचीत 18 महीने के बाद हो रही है.

ये है पूरा शेड्यूल
08:00 AM डीजी बीएसएफ डीके पाठक ने पाकिस्तान के डीजी रेंजर्स से नाश्ते की टेबल पर की मुलाकात.
09:20 AM दोनों देशों के डीजी बीएसएफ हेडक्वार्टर पहुंचेंगे.
09:30 AM गार्ड ऑफ ऑनर
09:40 AM डीजी PAK रेंजर्स और DG बीएसएफ की मुलाकात
10:00 AM- 02:00 PM कॉन्फ्रेंस
08:00 PM बीएसफ की ओर से डिनर
शुक्रवार  को पाक के डीजी रेंजर्स की भारत के गृहमंत्री से मुलाकात

Advertisement
Advertisement