पाकिस्तान ने लाहौर में श्रीलंकाई खिलाडि़यों पर हुए आतंकी हमले के बारे में भारत पर आरोप मढ़ा है.
अपनी बातों से अक्सर पलट जाने वाले पाकिस्तान ने उस वारदात के पीछे भारत का हाथ बताया है. हालांकि पाकिस्तान ने इस आरोप के पीछे किसी साक्ष्य या ठोस तर्क का सहारा नहीं लिया है.
गौरतलब है कि गत 3 मार्च को लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. हमले में कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.