scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान के बीच NSA स्तर की मीटिंग 23-24 अगस्त को

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की तल्खी कम करने के लिए दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की बैठक 23-24 अगस्त को होने जा रही है. पाकिस्तान ने आध‍िकारिक रूप से तारीख की पुष्ट कर दी है.

Advertisement
X
नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी
नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की तल्खी कम करने के लिए दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की बैठक 23-24 अगस्त को होने जा रही है. पाकिस्तान ने आध‍िकारिक रूप से तारीख की पुष्ट कर दी है.

भारत ने सुझाई थी मीटिंग की तारीख
भारत ने NSA अजित डोभाल और सरताज अजीज के बीच राजधानी दिल्ली में होने वाली मीटिंग के लिए 23-24 अगस्त की तारीख सुझाई थी. पिछले सप्ताह ही  सरताज अजीज ने कहा था कि पाकिस्तान बातचीत का एजेंडा तैयार कर रहा है. पाकिस्तान के अध‍िकारी पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि उसे इस बात की जानकारी है कि भारत मीटिंग में आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा. साथ ही पाकिस्तान इसका जवाब तैयार कर रहा है.

गौरतलब है कि रूस के उफा में पीएम नरेंद्र मोदी आैर उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मीटिंग हुई थी. इसी मीटिंग में दोनों देश आगे बातचीत करने पर सहमत हुए थे.

Advertisement
Advertisement