सेक्स स्कैंडल के आरोपी स्वामी नित्यानंद को बैंगलोर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के सोलन से बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वामी नित्यानंद हिमाचल में 27 मार्च से छुपा हुआ था.
स्वामी नित्यानंद का असली नाम राजशेखर है और वो तमिलनाडु के थिरुनामलाई के रहने वाले हैं. नित्यानंद स्वामी का थिरुनामलाई और बैंगलोर में बहुत बड़ा आश्रम है.