वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट से कोई अनुकूल खबर न मिलने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी बिकवाली देखी गई. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 869 अंक लुढ़क गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 258 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
बाजार के मझोले और छोटे शेयर भी गिरावट पर रहे. कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 869.91 अंक की गिरावट के साथ 14,100.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 258.55 अंक की गिरावट के साथ 4,180.65 के स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई पर सोमवार को केवल एफएमसीजी क्षेत्र में बढ़त देखी गई जो जो 0.97 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. बैंक सूचकांक 8.17 फीसदी, अचल सम्पत्ति, पूंजीगत वस्तु 7 फीसदी से अधिक, धातु और ऊर्जा क्षेत्र 6 फीसदी से ज्यादा, तेल व गैस, पीएसयू सूचकांक साढ़े पांच प्रतिशत से अधिक, तकनीकी, वाहन क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा, आईटी सूचकांक पौने तीन फीसदी तथा दवा और उपभोक्ता टिकाऊ सूचकांक पौने दो फीसदी से ज्यादा गिरे.
सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में आज आईटीसी का शेयर 3.13 प्रतिशत ज्यादा और एचयूएल 0.99 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. लेकिन बाकी सभी शेयर गिर गए. लेकिन दूसरी ओर आरइंफ्रा के शेयर 12.47 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 10.09 प्रतिशत, जेपी एसोसिएट्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी 9 प्रतिशत से ज्यादा तथा एलएंडटी, एसबीआई और डीएलएफ के शेयर आठ प्रतिशत से ज्यादा गिरे.