scorecardresearch
 

खदान की आग में गाड़ी समेत अधिकारी लापता

एक अधिकारी जो, कोयले की ख़ान में लगी भयंकर आग का सर्वे करने गया था वो, उसी आग के बीच अपनी गाड़ी समेत लापता हो गया है.

Advertisement
X

एक अधिकारी जो, कोयले की ख़ान में लगी भयंकर आग का सर्वे करने गया था वो, उसी आग के बीच अपनी गाड़ी समेत लापता हो गया है. अंदेशा यही है कि दो साल से धधक रही आग के चलते धरती धंस गई और सर्वेयर गाड़ी समेत आग के समंदर में समा गया.

वारदात पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुई है. आसनसोल के बाराबनी इलाके में आईसीएमएल यानी इंटीग्रेटेड कोल माइन्स लिमिटेड की कोयला खदाने हैं. इस खदान में पिछले 2 साल से आग लगी हुई है. इसी का सर्वे करने के लिए संतोष सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे.

सर्वे का काम चल ही रहा था कि संतोष सिंह अपनी गाड़ी समेत लापता हो गए. ख़बर फैलते ही हड़कंप मच गया. अब संतोष सिंह, का पता लगाने के लिए राहत और बचाव टीमें जान लड़ा रही हैं.

Advertisement
Advertisement