अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमय जिले के एक छात्रावास में आग लगने से मरने वाले 10 छात्रों की ग्रामीणों ने पहचान कर ली है.
होली एंगेल डॉन वास्को स्कूल में गुरुवार को आग लगने से इन छात्रों की मौत हो गयी थी. सूत्रों ने बताया कि उनके कपड़ों से उनकी पहचान की गयी है. चीन की सीमा से सटे कुरुंग कुमय जिले के पालिन इलाके में बांस से बने एक छात्रावास में आग लगने से कम से कम 14 विद्यार्थियों की मौत हो गयी, जबकि 7 अन्य घायल हो गये.
सूत्रों ने बताया कि बुरी तरह से जल चुके 4 छात्रों को इटानगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री दोरजी खांडू ने उस स्थान का दौरा किया है. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.