ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 को जोड़ने वाली एक लिंक बिल्डिंग के निर्माणाधीन छत के गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
हादसे की सूचना पाकर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल(एसडीआरएफ) और मौके पर मौजूद अग्निशमन सेवा के कर्मचारी पहुंचे है.
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हादसा, मलबे में दबकर बाबा का सिंहासन क्षतिग्रस्तOdisha: One person dead & one injured, after the collapse of an under-construction roof of a link building connecting Terminal-1 & Terminal-2 of the Bhubaneswar Airport. National Disaster Response Force, State Disaster Response Force,& Fire Services personnel present at the spot. pic.twitter.com/HeNCK4YIof
— ANI (@ANI) January 24, 2020
हादसे की जगह को साफ करने की कोशिश की जा रहा है. घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के लोग भी पहुंचे है. पुलिस हादसे के बारे में लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अब तक हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है.