कर्नाटक के मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को बम मिलने के मामले में अब एक शख्स ने आज बुधवार को आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एयरपोर्ट पर बम रखने के मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दफ्तर में बुधवार सुबह एक शख्स पहुंचा और कहने लगा कि मैंने ही एयरपोर्ट पर वह संदिग्ध बैग रखा, जिसमें बम था.
हालासुर पुलिस की टीम ने शख्स को हिरासत में ले लिया है. उस शख्स को हालासुर गेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
किसी समूह की संबद्धता नहींः पुलिस
पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी समूह की कोई संबद्धता नहीं मिली है. जांच के बाद मामले की जानकारी दी जाएगी. उसने बंगलुरू पहुंचने के लिए कोई बस नहीं ली.
इसे भी पढ़ें--- मंगलौर एयरपोर्ट बम केस: पुलिस ने शुरू की जांच, संदिग्धों से पूछताछ
सीआईएसएफ की टीम को सोमवार सुबह 8.45 बजे मंगलौर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में एक बैग मिला था. इस बैग में कम तीव्रता का आईईडी बम बरामद किया गया. तब मंगलौर के पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि हमने कई संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया.
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध शख्स
बाद में पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया जिसमें एक शख्स और ऑटो दिख रहा था.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा ऑटो
हालांकि इस मामले पर कर्नाटक में राजनीति भी शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सरकार पर चुटकी ली तो बीजेपी की ओर से इस पर हमला किया गया.