scorecardresearch
 

सकारात्मक और दोस्ताना रही ओबामा-मनमोहन बैठक: अमेरिका

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच मुलाकात को बेहद सकारात्मक और मैत्रीपूर्ण करार देते हुए वाशिंगटन ने कहा कि अफगानिस्तान और हेडली या अन्य किसी मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच मुलाकात को बेहद सकारात्मक और मैत्रीपूर्ण करार देते हुए वाशिंगटन ने कहा कि अफगानिस्तान और हेडली या अन्य किसी मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है.

विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक मंत्री राबर्ट ब्लेक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत सकारात्मक और दोस्ताना बैठक थी.’’ ओबामा के नेतृत्व में जिस शिष्टमंडल ने कल सिंह के साथ विचार विमर्श किया था ब्लेक उसके सदस्य थे.

ब्लेक ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान या हेडली या अन्य किसी मुद्दे जिस पर हम काम कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर अमेरिका तथा भारत के बीच कोई उल्लेखनीय मतभेद है. इन सभी मुद्दों को लेकर हमारे बीच बहुत करीबी सहयोग है.’’

Advertisement
Advertisement