scorecardresearch
 

NTPC हादसे में 22 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल रायबरेली के लिए रवाना

इस घटना से करीब 100 लोग प्रभावित हुए हैं और एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है.

Advertisement
X
बॉयलर फटने के बाद प्लांट में धुएं का गुब्बार
बॉयलर फटने के बाद प्लांट में धुएं का गुब्बार

यूपी के रायबरेली जिले में स्थित NTPC प्लांट का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. 6 नम्बर यूनिट में बॉयलर फटने से हुए इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इस घटना से करीब 100 लोग घायल हुए हैं और एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. झुलसे 9 लोगों को लखनऊ सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं NTPC ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है. राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम ऊंचाहार पहुंच चुकी है. राहुल गांधी ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. गुरुवार सुबह राहुल गांधी रायबरेली जाएंगे.

NTPC में करीब 1500 कर्मचारी कार्यरत हैं. झुलसे लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लखनऊ के KGMU, सिविल, लोहिया, PGI अस्पताल को अलर्ट पर रखा है. रायबरेली शहर में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका हेल्पलाइन नंबर- 0535-2703301, 0535-2703401, 0535- 2703201 है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है.

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा. सभी घायलों का इलाज सरकार अपने खर्च से कराएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की है और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि वह हरसंभव सहायता करें.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.

सीएम योगी ने राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को राहत एवं बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ. घटना में झुलस चुके कई मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. एनटीपीसी में सीआरपीएफ की कई कंपनियां तैनात हैं और मीडिया सहित सभी बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यूनिट में करीब 1500 मजदूर काम करते थे.

जिला प्रशासन के अनुसार 40 से 50 लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है. उस इलाके में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस को सेवा में लगा दिया गया है. जिले के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं. एनडीआरएफ की 32 सदस्यों की एक टीम ऊंचाहार के लिए रवाना हो चुकी है. यह टीम सभी सुविधाओं से लैस है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावॉट की छठी यूनिट में हुआ है. हादसे की गंभीरता को देखते ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक अलर्ट जारी कर दिया गया. सभी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को आपातकालीन ड्यूटी पर बुला लिया गया है. अस्पताल के बाहर और भीतर पीड़ितों के परिजनों की भीड़ है।

Advertisement
Advertisement