scorecardresearch
 

IRCTC पर नहीं करना पड़ेगा रेल टिकट के रिफंड का इंतजार

आईआरसीटीसी के पोर्टल के जरिये रेल टिकट कटवाने वालों को अकसर यह परेशानी होती है कि उनकी बुकिंग फेल हो जाती है जबकि पैसे कट जाते हैं. इसके बाद उन्हें पैसों की वापसी की चिंता करनी पड़ती है. लेकिन अब भारतीय रेल ने इससे निजात दिलवाने की व्यवस्था कर दी है.

Advertisement
X
भारतीय रेल
भारतीय रेल

आईआरसीटीसी के पोर्टल के जरिये रेल टिकट कटवाने वालों को अकसर यह परेशानी होती है कि उनकी बुकिंग फेल हो जाती है जबकि पैसे कट जाते हैं. इसके बाद उन्हें पैसों की वापसी की चिंता करनी पड़ती है. लेकिन अब भारतीय रेल ने इससे निजात दिलवाने की व्यवस्था कर दी है.

भारतीय रेल अब आईआरसीटीसी पर आपको ई-पर्स की सुविधा दे रही है जिसमें आप 5,000 रुपये तक जमा कर सकेंगे. इसी पैसे से आप टिकट खरीद सकेंगे. यह पैसा आपका ही रहेगा और अगर बुकिंग फेल भी हो गई तो कोई समस्या नहीं होगी. रिफंड के इंतजार का चक्कर खत्म. टिकट बुकिंग के लिए किसी और बैंक के सहारे रहने की जरूरत नहीं है, ई-पर्स से ही भुगतान हो जाएगा.

ई-पर्स यानी अकाउंट खोलने के लिए आपको महज 250 रुपये देने पड़ेंगे. इस खाते में आपको न्यूनतम राशि के लिए कोई आनिवार्यता नहीं है, यानी आप इसमें न चाहें तो एक भी पैसा नहीं रख सकते हैं. बस 250 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करवा लें.

जब आप टिकट कटवाएंगे तो उसका भुगतान ई-पर्स से ही होगा. अभी कम से कम 3 प्रतिशत लोगों की बुकिंग फेल हो जाने के बाद पैसे भी कट जाते हैं. लेकिन ई पर्स से बुकिंग कराने वालों को ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी.

Advertisement

इसका एक फायदा यह होगा कि आप जल्दी टिकट कटा सकेंगे क्योंकि टिकट बुकिंग के लिए बैंक के सर्वर से अनुमति लेनी पड़ती है जिसमें दो-तीन मिनट तक लग जाते हैं और अब तक सैकड़ों टिकट कट भी जाते हैं. ई पर्स धारक का यह समय बच जाएगा.

इंटरनेट के जरिये घर बैठे ही आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपना अकाउंट खोल सकते हैं. रेलवे आपको एक पिन देगी जिसका आपको हर बुकिंग में इस्तेमाल करना होगा.

Advertisement
Advertisement