scorecardresearch
 

IAS दुर्गा के समर्थन में उतरा वक्फ बोर्ड, कहा उसने नहीं गिराई दीवार, निलंबन वापस हो

दुर्गा शक्ति नागपाल निलंबन मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की कलई लगातार खुलती जा रही है. अब वक्फ बोर्ड भी दुर्गा के साथ खड़ा हो गया है. हजरत सैयद भूरेशाह कमेटी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि मस्जिद की दीवार गिराकर माहौल खराब करने के आरोप बिल्कुल गलत हैं.

Advertisement
X
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल

दुर्गा शक्ति नागपाल निलंबन मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की कलई लगातार खुलती जा रही है. अब वक्फ बोर्ड भी दुर्गा के साथ खड़ा हो गया है. हजरत सैयद भूरेशाह कमेटी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि मस्जिद की दीवार गिराकर माहौल खराब करने के आरोप बिल्कुल गलत हैं.

दुर्गा को ईमानदार अधिकारी बताते हुए बोर्ड ने सीएम से उनकी बहाली की मांग की है. इस संबंध में बोर्ड की ओर से गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है.

वहीं मुलायम सिंह यादव के भाई और यूपी के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मामले पर चौंकाने वाला बयान दिया है. बलिया में शिवपाल ने कहा कि कुछ पार्टियों ने दंगा कराने की साज़िश रची थी. उसी साज़िश के तहत दुर्गा नागपाल ने मस्जिद की दीवार गिरवाई. शिवपाल ने कहा कि कई शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव ने दुर्गा के खिलाफ़ एक्शन लिया. शिवपाल ने कहा कि अखिलेश जो भी करते हैं सोच समझकर करते हैं.

राज्य सरकार का दावा आजतक के स्टिंग ऑपरेशन से भी बेनकाब हुआ है. आजतक ने खुलासा किया है कि जिस कादलपुर गांव में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का मामला बताकर दुर्गा को कसूरवार ठहराया जा रहा है, वहां किसी तरह का सांप्रदायिक तनाव कभी था ही नहीं. आजतक की टीम ने खुफिया कैमरे पर लोगों से बात की और गांव वालों ने खुद माना कि ग्राम समाज की जमीन पर मस्जिद का निर्माण करना गलत था.

Advertisement

दुर्गा के निलंबन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कल लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया और यूपी सरकार पर रेत माफिया से मिलीभगत के आरोप लगाए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की.

Advertisement
Advertisement