scorecardresearch
 

राम कथा की तरह सुनाई जाएगी दीनदयाल उपाध्याय की कथा

आरएसएस से जुड़े संगठन दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान द्वारा जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को कथा के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सुनाया जाएगा. पहली कथा का आयोजन दिल्ली में दीनदयाल शोध संस्थान में मंगलवार को किया गया.

Advertisement
X
पंडित दीनदयाल उपाध्याय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय

राम कथा की तरह ही अब आपको दीनदयाल उपाध्याय की भी कथा सुनने को मिलेगी. आरएसएस से जुड़े संगठन दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान द्वारा जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और दर्शन को कथा के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सुनाया जाएगा.

कई केंद्रीय मंत्री थे मौजूद
पहली कथा का आयोजन दिल्ली में दीनदयाल शोध संस्थान में मंगलवार को किया गया. इस मौके पर बीजेपी और संघ के नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे. एकात्म मानववाद के प्रणेता रहे दीनदयाल उपाध्याय बीजेपी के लिए वैचारिक मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत रहे हैं.

दीनदयाल के विचारों का प्रसार
ऐसे में इस कथा का मकसद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के काम और विचारों को समझ में आने वाले माध्यम के जरिए जनता तक पहुंचाना है. इस कथा को आरएसएस के दिल्ली सह-प्रांत संघ चालक आलोक कुमार ने प्रस्तुत किया.

 

Advertisement
Advertisement