scorecardresearch
 

रेल मंत्री ने किया एसएमएस आधारित रेल टिकट बुकिंग सुविधा का शुभारंभ

देश में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को एसएमएस के जरिये रेलवे टिकट बुक कराने की एक नई सुविधा की शुरुआत की.

Advertisement
X
आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी

देश में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को एसएमएस के जरिये रेलवे टिकट बुक कराने की एक नई सुविधा की शुरुआत की.

रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि रेल भवन में इस नई सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि उनका समय भी बचेगा और साथ ही इससे टिकट बुकिंग में दलाली की घटनाओं को रोकने में भी ममद मिलेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा पायलट आधार पर शुरू की गई इस सुविधा के तहत कोई भी अपने मोबाइल फोन से एसएमएस करके रेल टिकट बुक करा सकेगा. इसके लिए जरूरी नहीं कि उसके मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो.

रेल टिकट बुकिंग की यह सुविधा सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. इसके लिए दो एसएमएस करना जरूरी होगा. प्रति एसएमएस तीन रुपये का शुल्क लगेगा और भुगतान गेटवे की सुविधा के लिए पाचं से दस रुपये का शुल्क लगेगा. इस सेवा के लिए अभी दो फोन नम्बर 139 और 5676714 तय हैं. इसके अलावा बीएसएनएल और एयरटेल के उपभोक्ताओं को भी यह सुविधा उपलब्ध होगी.

Advertisement

आईआरसीटीसी में रजिस्टर्ड यूजर इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. यात्रा के दौरान मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस और आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत होगी. एसएमएस के प्रिंटआउट की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2012 13 के रेल बजट में इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की गई थी.

रेल मंत्री ने बताया कि फिलहाल रेल टिकट बुकिंग का करीब 45 फीसदी हिस्सा आन लाइन बुकिंग का है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में पीआरएस और इंटरनेट से ज्यादा रेल टिकट की बुकिंग मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिये होगी.

Advertisement
Advertisement