scorecardresearch
 

SBI से लोन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन, जल्द मोबाइल पर भी उपलब्ध होगी ये एप्लीकेशन

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को ऑनलाइन सॉल्यूशन पेश किया है. इसके जरिए ग्राहक आवास, कार, शिक्षा व पर्सनल रिण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को ऑनलाइन सॉल्यूशन पेश किया है. इसके जरिए ग्राहक आवास, कार, शिक्षा व पर्सनल रिण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने यह एप्लिकेशन पेश किया. बैंक ने बयान में कहा कि इसके जरिए ग्राहक अपनी पात्रता के बारे में जान सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन फार्म भरने के तत्काल बाद ग्राहकों को ई-मंजूरी मिल जाएगी. उसके बाद बैंक के अधिकारी ग्राहक से संपर्क कर रिण की समस्त औपचारिकताएं पूरी करेंगे.

इससे जहां उपभोक्ताओं के सशक्तीकरण में मदद मिलेगी, वहीं रिण प्रक्रिया के समय में भी कमी आएगी. बैंक जल्द मोबाइल प्लेटफार्म पर भी यह एप्लिकेशन पेश करेगा.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement