scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं: अजय सिंह

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने उन कयासों को खारिज करने की कोशिश की कि वह प्रदेश के अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की दौड़ में हैं.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने उन कयासों को खारिज करने की कोशिश की कि वह प्रदेश के अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की दौड़ में हैं.
सिंह ने इंदौर प्रेसक्लब में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं फिलहाल न तो किसी गलतफहमी में हूं और न ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हूं. मैं प्रदेश में वर्ष 2013 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के इकलौते लक्ष्य पर काम कर रहा हूं.’’ सिंह ने कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी में अलग-अलग गुट नहीं हैं और सभी क्षेत्रीय क्षत्रप ‘एक ही परिवार के सदस्यों की तरह’ हैं.

उन्होंने भरोसा जताया, ‘प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में सभी वरिष्ठ नेता कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाने के लिये मिलकर काम करते दिखायी देंगे.’

Advertisement
Advertisement