scorecardresearch
 

अब BJP नहीं खोलेगी गोवा में PLAYBOY क्‍लब

गोवा में तटीय क्षेत्र में प्रस्तावित अमेरिकी प्लेब्वॉय क्लब खोलने के खिलाफ भाजपा के भीतर ही दबाव बढने पर मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ‘तकनीकी आधार’ पर आवेदन पर गौर नहीं करेगी.

Advertisement
X

गोवा में तटीय क्षेत्र में प्रस्तावित अमेरिकी प्लेब्वॉय क्लब खोलने के खिलाफ भाजपा के भीतर ही दबाव बढने पर मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ‘तकनीकी आधार’ पर आवेदन पर गौर नहीं करेगी.

पार्रिकर ने विधानसभा में कहा कि ‘शैक’ खोलने को लेकर प्लेब्वॉय का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि इसका लाइसेंस लोगों को दिया जाता है, कंपनियों को नहीं.उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर राज्य सरकार के लिए प्लेब्वॉय क्लब को लाइसेंस दे पाना मुमकिन नहीं है.

नाइटक्लब और रेसार्ट चेन के लिए मशहूर प्लेब्वॉय क्लब ने केंडोलिम बीच पर क्लब खोलने के लिए आवेदन किया था. योजना के मुताबिक, कंपनी को 2022 तक भारत में 120 क्लब, बार और कैफे खोलना है.

बहरहाल, प्रस्तावित क्लब को लेकर काफी विरोध हो रहा है. विरोध की अगुवाई करने वाले भाजपा विधायक माइकल लोबो का कहना है कि इससे ‘अश्लीलता’ को बढावा मिलेगा. राज्य में प्लेब्वॉय को क्लब खोलने की अनुमति देने पर उन्होंने भूख हड़ताल की धमकी दी है.

Advertisement
Advertisement