scorecardresearch
 

CM पद के रूप में सिंधिया के नाम पर एतराज नहीं: दिग्विजय

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान मध्यप्रदेश के वर्ष 2013 में होने वाले विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उतारता है, तो वह उनका पूरा समर्थन करेंगे.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान मध्यप्रदेश के वर्ष 2013 में होने वाले विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उतारता है, तो वह उनका पूरा समर्थन करेंगे.

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री के इस सार्वजनिक बयान ने आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत को हवा दे दी है. दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सिंधिया को प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहती हैं, तो हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. हम इस फैसले के मुताबिक उनका पूरा समर्थन करेंगे.’

कांग्रेस महासचिव ने मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन के बहुचर्चित चुनावों में राज्य की भाजपा सरकार के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज करने के लिये सिंधिया को खुलकर बधाई भी दी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘सिंधिया की इस जीत से कांग्रेस में एकता दिखी है. अगर यही एकता वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों तक बरकरार रही, तो मैं दावा करता हूं कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की ही होगी.’ कांग्रेस महासचिव ने 28 अगस्त की रात यहां भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कहा, ‘संघ कार्यकर्ताओं ने खुलेआम भाजपा के शहर कार्यालय में तोड़फोड़ की. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने संघ कार्यकर्ताओं पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार अपराधियों पर चुनिंदा तरीके से कार्रवाई करती है.’

उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं मानता, क्योंकि दोनों नेता ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं जो लोगों को बांटकर राजनीति करने में यकीन रखती है.’

Advertisement
Advertisement