scorecardresearch
 

मीटिंग में नहीं हुई खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा: कमलनाथ

यूपीए समन्वय समिति की एक बैठक सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इस बैठक में नक्सल मामले पर चर्चा की गई और इस बात पर सहमति बनी की एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

Advertisement
X
कमलनाथ
कमलनाथ

यूपीए समन्वय समिति की एक बैठक सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इस बैठक में नक्सल मामले पर चर्चा की गई और इस बात पर सहमति बनी की एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में नक्सल मुद्दे पर ही चर्चा हुई है. इससे पहले कहा जा रहा था कि यूपीए समन्वय समिति की पीएम आवास यह बैठक खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर की जा रही है. परंतु कमलनाथ ने मीटिंग खत्म होने के बाद साफ किया कि मुद्दा नक्सल हमला था. खाद्य सुरक्षा बिल पर कोई चर्चा नहीं की गई.

कमलनाथ ने कहा कि 2-3 दिनों में एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर नक्सल के खिलाफ भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी. कमलनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो नक्सली हमला हुआ, वह लोकतंत्र पर बहुत बड़ा हमला था. हमें इससे लड़ने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement