भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ही होंगे. इसे लेकर पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी-आरएसएस समन्वय समिति की बैठक में मोदी के नाम पर सहमति बन गई.
मोदी के नाम का ऐलान बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. यह मीटिंग कब होगी, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे. सूत्रों की मानें तो नाम का ऐलान 15 सितंबर से पहले किया जा सकता है क्योंकि मोदी 15 तारीख को हरियाणा के रेवाड़ी में रैली करने वाले हैं.
हालांकि आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने कहा कि इस बैठक में पीएम उम्मीदवारी पर कोई चर्चा नहीं हुई. इस पर फैसला बीजेपी को करना है.
वैद्य ने यह भी कहा कि संघ ने विचार बीजेपी को बता दिए हैं. इस पर फैसला पार्टी को करना है. उन्होंने बताया कि बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर संघ ने अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा, 'मुरली मनोहर जोशी ने आर्थिक व्यवस्था पर अपने विचार रखे. तो नितिन गडकरी ने राम मंदिर और धारा 370 पर अपनी बात कही. वहीं सुषमा स्वराज ने महिला, युवा, अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े मुद्दों को उठाया.'
मुजफ्फरनगर हिंसा पर आरएसएस ने कहा है कि यह एक गंभीर मामला है. राज्य में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है. राज्य सरकार को कानून का राज होना चाहिए.