scorecardresearch
 

नकली लाल किले से मोदी की असली दहाड़, कहा- मनमोहन सरकार का खो गया ईमान

छत्तीसगढ़ के नकली 'लालकिले' से बोलते हुए मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार की बखिया उधेड़ दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा की समाप्ति पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयोजित रैली में मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सरगुजा की धरती को नमस्‍कार करके की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ के नकली 'लालकिले' से बोलते हुए मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार की बखिया उधेड़ दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा की समाप्ति पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयोजित रैली में मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सरगुजा की धरती को नमस्‍कार करके की.

मोदी ने कहा, मैं पहले भी कई बार सरगुजा आया हूं लेकिन सरगुजा की धरती पर ऐसा जनसागर कभी नहीं देखा. इस देखकर मुझे लगता है कि कल तक हम कहते थे सरगुजा अब कहेंगे सिर ऊंचा.' उन्‍होंने कहा कि सरगुजा ने छत्तीसगढ़ का सर ऊंचा किया है और इस के लिए सरगुजा के सभी भाई बहनों को बधाई. सरगुजा आना मेरे लिए सौभाग्‍य की बात.' इस अवसर पर मोदी ने केंद्र सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मोदी ने कहा कि जब अटल जी ने 3 राज्‍यों के गठन का फैसला किया तब किसी को दिक्‍कत नहीं हुई. जब छत्तीसगढ़ अलग हुआ तो मध्‍य प्रदेश ने भी मिठाई बांटी और छत्तीसगढ़ ने भी. जब उत्तराखंड अलग हुआ तो यूपी और उत्तराखंड के लोगों ने खुशियां मनाई. जब झारखंड अलग हुआ तो बिहार और झारखंड दोनों ने ही मिठाइयां बांटी. लेकिन आज कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में आग लगा दी है. उन्‍होंने कहा कि जब तेलंगाना बना तो वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा. ये कांग्रेस की कार्य संस्‍कृति है.

Advertisement

मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस इस देश के नागरिकों को नागरिक मानने को तैयार नहीं. कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है. वो लोगों से सिर्फ वोट बैंक की तरह व्‍यवहार करती आई है. जिसका परिणाम यह है कि आज वो जहां भी हाथ लगाते हैं सोना मिट्टी हो जाता है, समस्‍याएं विकराल हो जाती हैं, संकट गहरे हो जाते हैं. यह कांग्रेस की परंपरा रही है.'

मोदी ने डॉक्‍टर रमन सिंह की भी जमकर तारीफ की और कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में छ्तीसगढ़ में जमकर विकास हुआ . मोदी ने कहा कि रमन सिंह ने तय किया कि दिल्‍ली कुछ करे या ना करे, दिल्‍ली रुकावट डालती रहे लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे और सीमित संसाधनों के बूते एक विकसित राज्‍य बनाकर दिखाउंगा. और उन्‍होंने ऐसा करके दिखाया भी. मोदी ने आगे कहा, ' रमन सिंह दिल्‍ली के साथ लड़ते रहे, जूझते रहे लेकिन कभी झुके नहीं, ये रमन सिंह की ताकत है. दिल्‍ली के भरोसे छत्तीसगढ़ नहीं है.

रुपये के डॉक्‍टर ने रुपये को डुबोया
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधने से मोदी नहीं चूके. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में एक सिंह है और छत्तीगढ़ में भी एक सिंह हैं. मनमोहन सिंह को भी 10 साल होने जा रहे हैं और रमन सिंह को भी 10 साल होने जा रहे हैं. ये भी डॉक्‍टर हैं और वो भी डॉक्‍टर हैं. लेकिन रमन सिंह ऐसे डॉक्‍टर हैं जिन्‍होंने छतीसगढ़ को प्राणवान बना दिया. लेकिन दिल्‍ली के सिंह जो रुपये के डॉक्‍टर हैं, उनके होते वो रुपया आज अस्‍पताल में पड़ा है, रुपया जीवन-मृत्‍यु के बीच पड़ा है.

Advertisement

जो दर्द नहीं समझता वो दवा क्‍या करेगा
मोदी ने कहा कि जनता की पीड़ा कांग्रेस को नहीं दिखती. देश की जनता ने 10 साल में ऐसी सरकार देखी है जो अहंकार से भरी है, गरीब के बच्‍चे भूखे पेट सो रहे हैं. लेकिन दिल्‍ली की सरकार गरीबों की परिभाषा गढ़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि जिस योजना आयोग के अध्‍यक्ष पीएम हैं, वो कहता है शहर में गरीब को जीने के लिए 32 रुपये और गांव में 27 रुपये काफी हैं. लेकिन उनके नेता और प्रवक्‍ता बोलने में लगे हैं कि 5 रुपये में तो जैसा चाहो वैसा खाना मिल सकता है. 'मुझे उन लोगों पर गुस्‍सा नहीं आता बल्कि दुख होता है कि दिल्‍ली में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्‍हें ये भी नहीं पता कि गरीब कैसे जी रहा है, आदिवासी कैसे रह रहा है. जो आपके दर्द नहीं जानता, जो आपकी पीड़ा नहीं जानता, जो आपका दर्द नहीं समझ पाए वो आपके दर्द की दवा कैसे कर सकता है. दिल्‍ली का शासक संवेदना हीन और मानवता हीन है. कांग्रेस गरीबों का दर्द नहीं समझती.'

राहुल के बयान से दुखी होगी इंदिरा की आत्मा
गरीबी की चर्चा करते हुए इशारों में मोदी ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया. मोदी ने कहा कि गरीबी पर राहुल का बयान हास्‍यास्‍पद है. कांग्रेस गरीबी को स्‍टेट ऑफ माइंड कह रही है और गरीबी को दिमागी सोच कहना गरीबी का मजाक उड़ाना है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि गरीबी मन की एक अवस्‍था मात्र है. मोदी ने कहा कि राहुल के इस बयान से उनकी दादी इंदिरा गांधी को पीड़ा हुई होगी क्‍योंकि उनका सपना था गरीबी हटाना.

Advertisement

कोयला घोटाले की फाइलें नहीं, सरकार भी खो गई है
कोयला घोटाले की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, 'कोयला घोटाले की गुम फाइलों पर संसद में चर्चा हुई, सुप्रीम कोर्ट ने भ पूछा क‍ि फाइलें कहां गुम हो गई हैं. संसद में तो फाइलों की चर्चा हो रही लेकिन सवा 100 करोड़ लोग चर्चा कर रहे हें कि हमारी सरकार कहां खो गई है.' मोदी ने कहा कि सरकार का एक ही धर्म होता है नेशन फर्स्‍ट. उन्‍होंने अपील की कि जनता आगे बढ़े और कुशासन को हटाए. समय की मांग देश को बचाएं, देश को तबाह करनेवाली सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement