scorecardresearch
 

नीतीश ने दी चिदंबरम को कम बोलने की सलाह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम को थोड़ा कम बोलने की सलाह देते हुए कहा कि ज्यादा बोलने की कोई जरूरत नहीं, काम के हिसाब से बोलना चाहिए.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम को थोड़ा कम बोलने की सलाह देते हुए कहा कि ज्यादा बोलने की कोई जरूरत नहीं, काम के हिसाब से बोलना चाहिए.

नीतीश ने यहां इंडियन वुमेन प्रेस कोर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा ‘‘हमारा सुझाव है काम के हिसाब से बोलना चाहिए. बहुत बोलने से बहुत लाभ नहीं होता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी (चिदम्बरम) इज्जत करते हैं. उन्हें अपने तेवर पर थोड़ा नियंत्रण रखना चाहिए. इतना बोलना कोई जरूरी नहीं.’’ दंतेवाड़ा घटना के संदर्भ में नक्सली समस्या से निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि माओवाद की समस्या को सिर्फ पुलिस अभियान से नियंत्रित नहीं किया जा सकता. हमें इस समस्या से दोनों तरह से निपटना होगा, जहां पुलिस अभियान की जरूरत है वहां इसे किया जाये. इसके साथ ही हमें जमीनी स्तर पर विकास के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘हम हिंसा के पूरी तरह से खिलाफ हैं लेकिन बुनियादी बात यह है कि आखिर यह इतना क्यों फैल गई है. हमें यह देखना पड़ेगा. नक्सलियों के खिलाफ अकेले आपरेशन समस्या का हल नहीं.’’ उन्होंने कहा सरकार के डिलिवरी तंत्र को दुरूस्त करना होगा, क्योंकि डिलिवरी बहुत ही लचर है . साथ ही डिलिवरी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी दूर करना होगा.

Advertisement
Advertisement