scorecardresearch
 

चिदंबरम के लालगढ़ दौरे से पहले बारूदी सुरंग विस्फोट

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के पश्चिमी मिदनापुर जिले के नक्सल प्रभावित लालगढ़ इलाके के दौरे से पूर्व माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के पश्चिमी मिदनापुर जिले के नक्सल प्रभावित लालगढ़ इलाके के दौरे से पूर्व माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि बमाल इलाके में सड़क के किनारे बारूदी सुरंग को लगाया गया था और जब सीआरपीएफ जवान उस पर से गुजरा तो उसमें विस्फोट हो गया.

लालगढ़ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहां चिदंबरम के कल जाने की उम्मीद है. विशेष नक्सल विरोधी बल के साथ सीआरपीएफ के 1000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि लालगढ़, बिनपुर, सालबोनी और ग्वालतोर में सीआरपीएफ और विशेष कार्रवाई बल के 20 मोबाइल कैंप काम कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त लालगढ़ में सीआरपीएफ की खुफिया ईकाई भी काम कर रही है.

Advertisement

चिदंबरम पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इलाके से माओवादियों का खात्मा करने के लिए चलाए जा रहे साझा अभियान की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
Advertisement