scorecardresearch
 

अंडमान-निकोबार में जवानों संग दिवाली मनाएंगी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

अंडमान-निकोबार कमान भारत का एकमात्र तीनों सेवाओं का कमान है. सीतारमण सेल्युलर जेल में स्वतंत्र ज्योति और कार निकोबार में सूनामी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगी.

Advertisement
X
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में तीनों सेवाओं के कमान के साथ दिवाली मनाएंगी. सीतारमण बुधवार और गुरुवार को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह जाएंगी. इस दौरान वह इसकी संचालन तैयारियों और संबंधित मुद्दों की समीक्षा करेंगी.

रक्षा मंत्रालय ने कहा, कमान के पहले दौरे में वह सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगी और दो दिन में विभिन्न समारोहों के दौरान उनके परिजन से बातचीत करेंगी. इसने कहा कि सीतारमण कमान के संचालन इलाके और कार निकोबार वायुसेना स्टेशन भी जाएंगी.

अंडमान-निकोबार कमान भारत का एकमात्र तीनों सेवाओं का कमान है. सीतारमण सेल्युलर जेल में स्वतंत्र ज्योति और कार निकोबार में सूनामी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगी.

PM भी मना सकते हैं जवानों संग दिवाली

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर साल जवानों के बीच दिवाली मनाते हैं. सूत्रों के अनुसार इस बार भी पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. इस मामले में सेना पीएम जाने के सरहद पर जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है. आजतक को मिली एक्सक्लूसीव जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस बार चीन से लगी सरहद पर जवानों के साथ दि‍वाली मना सकते हैं. हालांकि हर बार की तरह पीएम के कार्यक्रम को टॉप सीक्रेट रखा गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement