रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का नाथूला दौरा इन दिनों सुर्खियां में बना हुआ है. चीनी सैनिकों के साथ उनके सद्भावना पूर्ण मेल मिलाप को भारत के साथ चीन में भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल सीतारमण जब रक्षा तैयारियों का जायजा लेने नाथूला गईं, तो सीमा पर मौजूद चीनी सैनिकों को उन्होंने नमस्ते करना सिखाया और उसका अर्थ समझाया. चीनी सैनिकों ने इसके जवाब में निर्मला का 'नी हाओ' से अभिवादन किया. उनका ये वीडियो देखते ही देखते दोनों देशों में वायरल हो गया और लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
Snippet of Smt @nsitharaman interacting with Chinese soldiers at the border at Nathu-la in Sikkim yesterday. Namaste! pic.twitter.com/jmNCNFaGep
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) October 8, 2017
डोकलाम को लेकर भारत के खिलाफ आग उगल रही कई चीनी मीडिया संस्थानों ने भी भारतीय रक्षामंत्री का यह वीडियो शेयर किया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दक्षिण एशिया मामलों के जानकार किएन फेंग के हवाले से लिखा है, 'इस सद्भावना पूर्ण लहजे ने 'द्विपक्षीय संबंधों के सुधारने और आपसी रिश्तों को वापस पटरी पर लाने की कड़ी में' अच्छा संदेश दिया है.'
अखबार ने अपने एक अन्य लेख में लिखा है, 'चीनी सैनिकों के साथ भारतीय रक्षामंत्री के इस दोस्ताना रवेयै ने उनके सीमा दौरे से पहले की जा रही उन आशंकाओं को कमजोर किया, जिसमें उनके 'उग्र व्याहार' की आशंका जताई गई थी.'
वहीं चीनी लोग भी इस मेल-मिलाप की इंटरनेट पर खूब तारीफ कर रहे हैं. चीन का ट्विटर कहलाने वाले वेइबो पर ऐसे ही एक यूजर टू युयेई लिखते हैं, 'भारत की महिला रक्षामंत्री ने सीमा समस्या का सीधे सामना किया. कितनी बहादुर महिला हैं.' वहीं एक अन्य ब्लॉगर झुई झुई लिखते हैं, 'मैंने इस शांतिपूर्ण दृश्य को देखकर खुश हूं.'