scorecardresearch
 

कोयंबटूर कार बम धमाका: NIA ने 5 और आरोपियों पर दाखिल की चार्जशीट, ISIS से था कनेक्शन

2022 में कोयंबटूर में हुए कार बम धमाके की जांच में NIA ने 5 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोपी फर्जी कोविड सर्टिफिकेट घोटाले से मिले पैसे का इस्तेमाल कर धमाके की तैयारी कर रहे थे. अब तक 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है. हमला एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर किया गया था.

Advertisement
X
 कोयंबटूर में हुए कार बम ब्लास्ट (फाइल-फोटो)
कोयंबटूर में हुए कार बम ब्लास्ट (फाइल-फोटो)

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2022 के कोयंबटूर कार बम धमाके मामले में गुरुवार को पांच और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह धमाका एक आत्मघाती हमलावर द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

NIA ने इस मामले की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में शेख हिदायतुल्लाह, उमर फारूक, पावस रहमान, शरण मरियप्पन और अबू हनीफा को आतंकवाद के वित्तपोषण और अन्य गतिविधियों के लिए आरोपी बनाया है. अब तक कुल 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है.

कोयंबटूर कार बम धमाके के मामले में चार्जशीट दाखिल

NIA की जांच में सामने आया है कि शेख हिदायतुल्लाह और उमर फारूक, जो पहले से इस मामले में चार्जशीटेड हैं, उन्होंने फर्जी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट घोटाले के जरिए पैसे इकट्ठा किए और इन पैसों से धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री जुटाई. इस घोटाले को पावस रहमान और शरण ने अंजाम दिया था, जबकि अबू हनीफा ने इसके लिए फंड दिया.

आत्मघाती हमलावर जेम्शा मुबीन ने एक मॉडिफाइड मारुति कार में विस्फोटक लगाकर हमला किया था. जांच में यह भी सामने आया कि मुबीन ने ISIS के खलीफा अबू-अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी से निष्ठा जताई थी और गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाना चाहता था.

Advertisement

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट घोटाले के जरिए पैसे इकट्ठा किए थे

धमाके की साजिश को आरोपियों ने विय्यूर जेल और सथ्यमंगलम रिजर्व फॉरेस्ट में बैठकों के जरिए अंजाम दिया था. उनका उद्देश्य 2019 में गिरफ्तार किए गए अपने नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन की गिरफ्तारी का बदला लेना था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement