scorecardresearch
 

संसद का अगला सत्र निश्चितरूप से चलेगा: शरद

राजग के प्रमुख घटक जनता दल यू ने आज दावा किया कि कोयला आवंटन विवाद को लेकर संसद के अगले सत्र में पिछले सत्र की तरह पानी नहीं फिरेगा और साथ ही मांग की कि सरकार सभी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए दो महीने का सत्र बुलाये.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

राजग के प्रमुख घटक जनता दल यू ने आज दावा किया कि कोयला आवंटन विवाद को लेकर संसद के अगले सत्र में पिछले सत्र की तरह पानी नहीं फिरेगा और साथ ही मांग की कि सरकार सभी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए दो महीने का सत्र बुलाये.

निजी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रह है समाज: शरद यादव
राजग के संयोजक शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि संसद का अगला सत्र निश्चितरूप से चलेगा. शीतकालीन सत्र में एक दिन भी व्यवधान नहीं आयेगा. कांग्रेस भाग सकती है सदन से लेकिन हम नहीं भागेंगे.

जब उनका ध्यान इस बात की ओर आकृष्ट किया गया कि कोयला मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद के पिछले सत्र में कोई काम काज नहीं हो पाया था, जदयू नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि सत्र नहीं चल सका चूंकि यह संसद है जहां देश के मुद्दो पर चर्चा होती है. उन्होंने साथ ही कहा कि इस बार इसकी पुनरावृति नहीं होगी.
आडवाणी का समर्थन कर बुरे फंसे शरद यादव
यादव ने कहा कि उन्होंने कभी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग नहीं की थी यद्यपि राजग इस मुद्दे पर सरकार के अपने विरोध पर एकजुट था. आपने मुझे यह कहते हुए कभी सुना कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. हमने इस्तीफे की मांग नहीं की थी.

Advertisement

जदयू प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि संसद का शीतकालीन सत्र दो महीने तक चलना चाहिए ताकि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो. यादव ने अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत मुद्दों के जरिये देश के वास्तविक समस्याओं से ध्यान बटांने के लिए निशाना साधा.

Advertisement
Advertisement