scorecardresearch
 

NewsWrap: इंडोनेशिया में सुनामी से 43 की मौत, पढ़ें- 5 बड़ी खबरें

Tsunami in Indonesia's Sunda Strait: इंडोनेशिया में शनिवार रात सुनामी ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा में अबतक 43 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)
प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)

समाचार एजेंसियों ने बताया है कि इंडोनेशिया में सुनामी से दर्जनों इमारतें बह गईं, जबकि समुद्र में मौजूद कई नावें भी लापता हैं. सुनामी से प्रभावित इलाकों में पैंनदेंगलैंग, सेरांग, और दक्षिण लाम्पुंग के इलाके शामिल हैं. ये क्षेत्र सुंदा स्ट्रेट में पड़ता है.

1- Indonesia Tsunami: सुनामी से तबाही में अब तक 43 लोगों की मौत, 600 जख्मी

सुनामी के वक्त समुद्र में 15 से 20 मीटर ऊंची लहरें उठती दिखीं. इसी साल सुलवेसू द्वीप में आए सुनामी की तबाही में 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे. मौसम विभाग के मुताबिक सुंदा स्ट्रेट के कई इलाकों में सुनामी का प्रभाव है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. साथ ही कई लोगों के सुनामी में गायब होने की भी रिपोर्ट है.

Advertisement

2- Bihar Seat Sharing: NDA में सीट बंटवारे पर आज होगा ऐलान, दलों ने दावेदारी की

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) 18, जनता दल युनाइटेड (JDU) 17 और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने पांच सीटों पर दावेदारी पेश की है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों पर सहमति के बाद शनिवार को इसका ऐलान होना था, लेकिन इसको रविवार तक के लिए टाल दिया गया. आज सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.

3- पांच राज्यों में हार पर बोले गडकरी- विफलता की जिम्मेदारी भी पार्टी नेतृत्व ले

तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल में भाजपा की हार के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि 'नेतृत्व' को 'हार और विफलताओं' की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. साफगोई के लिए चर्चित भाजपा नेता ने कहा कि सफलता की तरह कोई विफलता की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता. गडकरी ने कहा, 'सफलता के कई दावेदार होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं होता. सफलता का श्रेय लेने के लिए लोगों में होड़ रहती है लेकिन विफलता को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता, सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं.'

Advertisement

4- कड़ाके की ठंड में शॉल लपेट देर रात जनता के बीच पहुंचे शिवराज सिंह

सत्ता से विदाई के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हरफनमौला दौरा जारी है. शनिवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ही थे और समर्थकों के अलावा पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से दिन भर मुलाकात भी की. शाम को जब कार्यकर्ताओं और समर्थकों से फुर्सत मिली तो शिवराज अपने काफिले के साथ भोपाल की सड़कों पर निकल पड़े.

5- BCCI क्यूरेटर ने पिच पर ज्यादा पानी डाला, देर से शुरू हुआ मैच

बीसीसीआई के उत्तरी क्षेत्र के क्यूरेटर सुनील चौहान ने फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla) की पिच पर ज्यादा पानी डाला और प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए शनिवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच रणजी मैच शुरू होने से पहले ही यहां से चले गए, जिससे खेल ढाई घंटे विलंब से शुरू हुआ. मौसम अच्छा होने के बाद भी मैच दूसरे सत्र में शुरू हो सका, जिससे हिमाचल प्रदेश के इस क्यूरेटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement