रायबरेली के ऊंचाहार में हुए NTPC प्लांट में हादसे के 48 घंटे बीत चुके हैं. इस हादसे में 30 लोगों की मौत होने के बाद चूक की बात सामने आ रही है. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में विजयपताका फहराने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसके लिए पार्टी गुजरात के मुस्लिम वोटरों को भी अपने पाले में करने के लिए हर प्रयास कर रही है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.....
1. NTPC प्लांट में हादसे और 30 मौतों का जिम्मेदार कौन? 27 घंटे बाद प्रबंधन ने मानी चूक
रायबरेली के ऊंचाहार में NTPC प्लांट में हादसे के 48 घंटे बीत चुके हैं. इस हादसे में 30 लोगों की मौत होने के बाद चूक की बात सामने आ रही है. NTPC प्रबंधन अब चूक मान रहा है. प्लांट के बड़े अधिकारी रविंद्र सिंह राठी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा और माना कि मशीन में खामियां थीं.
2. गुजरात में मुस्लिम वोटरों पर BJP की नजर, 500 मुस्लिम कार्यकर्ता साधेंगे संपर्क
गुजरात विधानसभा चुनाव में विजयपताका फहराने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसके लिए पार्टी गुजरात के मुस्लिम वोटरों को भी अपने पाले में करने के लिए हर प्रयास कर रही है. मुंबई से 500 मुस्लिम पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम सूरत कूच के लिए तैयार है. यह टीम वहां घर-घर जाकर लोगों को पार्टी के पक्ष में प्रचार करेगी.
3. Exclusive: राजनाथ बोले- जम्मू-कश्मीर के वार्ताकार को पक्षकार चुनने के लिए खुला हाथ
केंद्र ने जम्मू और कश्मीर के लिए वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा को घाटी के लंबे समय से चले आ रहे संकट को सुलझाने के मकसद से वार्ता के लिए पक्षकार चुनने को 'पूर्ण स्वतंत्रता दी है.' ये कहना है केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का.
4. साढ़े तीन बरस में ही बदली बिसात! CM पर BJP ने बदली रणनीति
पिछले कई विधानसभा चुनावों में सीएम के लिए कोई चेहरा प्रोजेक्ट न करने और चुनाव जीतने के बाद अचानक किसी नए चेहरे को सीएम के लिए सामने लाकर चौंकाने वाली बीजेपी को अब कई तरह की राजनीतिक मजबूरियों की वजह से अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है.
5. 4 दिन बाद खतरनाक होगा दिल्ली में सांस लेना, बनी एयर लॉक की स्थिति
प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए अगला मंगलवार स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से चार दिन बाद यानी 7 नवंबर को एयर लॉक जैसी स्थिति बनने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों में वातावरण में प्रदूषित कण एक ही जगह ठहर जाएंगे. जिससे सुबह और दोपहर को भारी स्मॉग पड़ेगा.