scorecardresearch
 

Newswrap: टूट गईं 130 करोड़ लोगों की उम्मीदें, वर्ल्ड कप से बाहर भारत, पढ़ें बड़ी खबरें

वर्ल्ड कप-2019 में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया है. दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
सेमीफाइनल में आउट होने के बाद निराश होकर जाते हुए विराट कोहली (फोटो-ians)
सेमीफाइनल में आउट होने के बाद निराश होकर जाते हुए विराट कोहली (फोटो-ians)

मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में उसी न्यूजीलैंड टीम ने मात दी, जिसने उसे वॉर्म-अप मैच में शिकस्त दी थी.

टूट गईं 130 करोड़ लोगों की उम्मीदें, वर्ल्ड कप से बाहर भारत

वर्ल्ड कप-2019 में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया है. दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी नंबर-1 टीम, बल्लेबाजी भारत को ले डूबी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली मात्र 1-1 रन बनाकर आउट हो गए. वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के टॉप-3 बल्लेबाज 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हों. भारतीय टीम ने 5 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे.

Advertisement

कर्नाटक के स्पीकर की दो टूक- अभी किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं करूंगा

कर्नाटक में राजनीतिक घमासान चरम पर पहुंच गया है. बुधवार को कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों के नाम है के सुधाकर और एमटीबी नागराज. इसके साथ ही कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 16 पहुंच गई है. इनमें से 13 कांग्रेस के विधायक हैं और 3 जनता दल सेकुलर के एमएलए हैं.

भारत ने खालिस्तान समर्थित सिख फॉर जस्टिस संगठन पर लगाया प्रतिबंध

भारत ने खालीस्तान समर्थित सिख फॉर जस्टिस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह संगठन सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है. गृह मंत्रालय ने अलगाववाद एजेंडे को बढ़ावा देने पर इस संगठन को बैन कर दिया है. अप्रैल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुरोध पर पाकिस्तान भी इस संगठन पर बैन लगा चुका है.

पूर्व पति को लेकर प्रेमी से होता था झगड़ा, चाकू से गोदकर मार डाला

गुजरात के राजकोट शहर में कत्ल का एक संगीन मामला सामने आया है. जहां से पुलिस ने 2 दिन पहले एक शख्स की लाश बरामद की थी. इस मामले में तमाम छानबीन के बाद पुलिस मृतक की पूर्व पत्नी को आरोपी बनाया. दरअसल, उसी ने चाकू से अपने पति का कत्ल किया था.

Advertisement
Advertisement