1- #MeToo: इस्तीफे की मांग के बीच विदेश दौरे से लौटे अकबर, कहा- बाद में देंगे बयान
#MeToo मूवमेंट के बाद आरोपों के वबंडर में फंसे केन्द्रीय मंत्री एमजे अकबर रविवार को विदेशी दौरे से वापस लौट रहे हैं. तकरीबन रोजाना हो रहे नये खुलासों से उनपर केन्द्रीय मंत्री की कुर्सी को छोड़ने का जबर्दस्त दबाव है. भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष के निशाने पर हैं, कई महिला संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मांग की है कि एमजे अकबर को अविलंब पद से हटाया जाए.
2- गुरुग्राम गोलीकांड: जज की पत्नी की मौत, धर्म परिवर्तन पर गनर से होती थी बहस
गुरुग्राम में शनिवार दोपहर अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे को उनके ही सुरक्षा गार्ड ने बाजार के बीच गोलियों से छलनी कर दिया. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जज की पत्नी रितु की मौत हो गई. वहीं, जज का बेटा ध्रुव जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
3- मुलायम परिवार में फिर बंटवारा? शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचीं छोटी बहू अपर्णा
मुलायम सिंह यादव के बाद उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव शनिवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ नजर आईं. उन्होंने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल के साथ मंच भी साझा किया. इससे उत्तर प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है.
4- PAK ने उगला जहर, एक के बदले 10 सर्जिकल स्ट्राइक की गीदड़ भभकी
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को सर्जिकल स्ट्राइक की गीदड़ भभकी दी है. पाक ने शाब्दिक बाण चलाते हुए शनिवार को कहा कि भारत अगर पाकिस्तान पर एक भी सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो हम बदले में 10 सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे. पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लंदन में भारत के खिलाफ जगह उगला. वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ विदेश यात्रा पर हैं.
5- लखनऊ: सपना चौधरी के खिलाफ केस, कन्सर्ट में नहीं पहुंचने पर हुआ हंगामा
लखनऊ में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. लोगों ने सपना चौधरी और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, शनिवार की शाम राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में सपना का लाइव कन्सर्ट होना था. आयोजकों और उनके बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने 'डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी' कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया.