scorecardresearch
 

NewsWrap:मुस्लिम संगठनों ने कहा- भागवत का बयान कुबूल नहीं, पढ़ें बड़ी खबरें

मोहन भागवत ने कहा है कि राम जन्मभूमि पर ही मंदिर बनेगा, मंदिर के अलावा वहां कुछ नहीं बनेगा. मोहन भागवत ने इस मसले पर श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता पर भी सवाल उठा दिए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कुशल कूटनीतिज्ञ कहा जाता है. इसका सबूत वो पिछले कई चुनावों में दे भी चुके हैं. सबसे ताजा मिसाल यूपी की है.  एक साथ पढ़िए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा है कि राम जन्मभूमि पर ही मंदिर बनेगा, मंदिर के अलावा वहां कुछ नहीं बनेगा. मोहन भागवत ने इस मसले पर श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता पर भी सवाल उठा दिए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कुशल कूटनीतिज्ञ कहा जाता है. इसका सबूत वो पिछले कई चुनावों में दे भी चुके हैं. सबसे ताजा मिसाल यूपी की है.  एक साथ पढ़िए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1- राम मंदिर: मुस्लिम संगठनों ने कहा- भागवत का बयान कुबूल नहीं, ये अदालत की तौहीन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है. मोहन भागवत ने कहा है कि राम जन्मभूमि पर ही मंदिर बनेगा, मंदिर के अलावा वहां कुछ नहीं बनेगा. मोहन भागवत ने इस मसले पर श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता पर भी सवाल उठा दिए.

Advertisement

2-गुजरात का गढ़ जीतने के लिए मैदान में उतरी है BJP दिग्गजों की ये टीम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कुशल कूटनीतिज्ञ कहा जाता है. इसका सबूत वो पिछले कई चुनावों में दे भी चुके हैं. सबसे ताजा मिसाल यूपी की है. वहां अमित शाह ने बीजेपी के लिए इस तरह की फील्डिंग सेट की थी कि उसके सामने अखिलेश-राहुल गांधी जैसे ‘यूपी के लड़कों’’ का गठबंधन हो या ‘बहनजी’ मायावती का सांगठनिक कौशल, सब चारों खाने चित नजर आए. अमित शाह के लिए इस समय चुनौती गृह राज्य गुजरात में बीजेपी का दबदबा बनाए रखने की है.

3- जब कैमरे में कैद हुई फैन्स की हरकत तो भड़के जॉन अब्राहम

खुद को जॉन अब्राहम के प्रशंसक के तौर पर पेश करने वालों ने ऐसी हरकत की कि जॉन शर्मिंदा हो गए. जॉन ने इस मामले के लिए माफी मांगी है. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नई और नॉर्थ ईस्ट की टीम के बीच हुए मैच में एक युवती के साथ छेड़खानी हुई. कुछ मनचलों ने स्टेडियन में जॉन की फीमेल फैन के साथ भद्दे मजाक और अजीब हरकतें कीं.

4- मिस्र में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, 235 लोगों की मौत, 125 जख्मी

मिस्र के उत्तरी सिनाई इलाका एक आतंकवादी हमले से दहल उठा. यहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद पर भीषण हमला हो गया. हमले में 235 लोगों के मारे जाने की खबर है. घायलों की संख्या 125 बताई जा रही है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए करीब 50 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया. सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.

Advertisement

5- अमेरिका ने जताया हाफिज की रिहाई पर ऐतराज, पाकिस्तान से गिरफ्तार करने को कहा

ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका भी भड़क गया है. अमेरिका ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह हाफिज को गिरफ्तार करे. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रवक्ता हेथर नॉर्ट ने पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज ग्लोबल आतंकी घोषित है. लश्कर चीफ हाफिज सैकड़ों आतंकी हमले करा चुका है, जिसमें अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement