कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शुक्रवार को बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि राज्य में दस दिनों की राजनीतिक अस्थिरता का अंत हो जाएगा. वहीं, विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने आज कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने एच डी कुमारस्वामी के पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, पहले स्पीकर पद को लेकर होगी BJP से भिड़ंत
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शुक्रवार को बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि राज्य में दस दिनों की राजनीतिक अस्थिरता का अंत हो जाएगा. जद (एस)-कांग्रेस-बसपा गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजदूगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
2. कर्नाटक: 5 साल नहीं चलेगी JDS से दोस्ती? परमेश्वर बोले-कांग्रेस में कई CM चेहरे
विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने आज कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने एच डी कुमारस्वामी के पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है. यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा, 'अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिये जाएंगे और कौन हम लोगों के पास रहेगा. उन्हें 5 साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा, उन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है.'
3. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं लगा ब्रेक, 12वें दिन इतने बढ़े दाम
कर्नाटक चुनाव के खत्म होने के बाद से ही लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम 12वें दिन भी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में खासा उछाल देखने को मिला. दिल्ली छोड़कर चेन्नई, मुंबई और कोलकाता जोन में पेट्रोल 80 के पार ही रहा.
4. सर्वे: 2019 में भी बनेगी मोदी सरकार, पर नहीं चलेगा पहले जैसा जादू
2019 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. मोदी सरकार को फिर से सत्ता पर काबिज होने से रोकने के लिए सभी विरोधी दल एक पाले में आ खड़े हुए हैं. केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर एक सर्वे में देश का मूड भांपने की कोशिश की गई है. इस सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार 2019 में फिर से परचम लहराएगी, लेकिन इस बार कमल खिलना 2014 जितना आसान नहीं रहेगा.
5. निपाह वायरस फैला, कालीकट यूनिवर्सिटी बंद, ऑस्ट्रेलिया से मंगाई दवा
निपाह वायरस केरल के बाद कर्नाटक में फैल गया है. कर्नाटक के मेंगलुरू में निपाह वायरस से पीड़ित दो मरीज मिले हैं. इनमें से एक ने हाल में निपाह पीड़ित मरीज से मुलाकात की थी. वहीं, कोझिकोड की कालीकट यूनिवर्सिटी 10 दिनों तक बंद कर दी गई है. यहां परीक्षाएं टाल दी गई हैं.