कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब जेडीएस-कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. सूबे के राज्यपाल वजुभाई वाला ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. अब सोमवार को जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
राज्यपाल ने दिया कुमारस्वामी को सरकार बनाने का न्यौता, सोमवार को लेंगे CM पद की शपथ
इस शपथ समारोह में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
कर्नाटकः 2019 के महगठबंधन का मंच बनेगा कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह
कर्नाटक में सीएम बीएस येदियुरप्पा को महज ढाई दिन में इस्तीफा दिलवाने से उत्साहित कांग्रेस अब विपक्षी खेमे को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन करने के मूड में है. कर्नाटक में सोमवार को जेडीएस नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह शाम को राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर उन्हें विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपेंगे.
आंकड़े नहीं जुटा सकी बीजेपी, महज ढाई दिन में गिर गई येदियुरप्पा सरकार
बीएस येदियुरप्पा के लिए शनिवार का दिन बेहद खास था, लेकिन पिछले 5 दिनों से चल रही लंबी कवायद और जोर-आजमाइश के बाद कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया और संख्याबल जुटाने से पहले इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. हालांकि येदियुरप्पा ने अपने लंबे भाषण में आगे की कई रणनीति का जिक्र किया और फिर अंत में राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंपने का ऐलान कर दिया.
ढाई दिन की सत्ता और दामन पर दाग...कर्नाटक में BJP ने क्या पाया!
कर्नाटक में ढाई दिन तक चली सियासी गहमागहमी के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. विधानसभा में संख्या बल न जुटा पाने के चलते बीजेपी की ये सरकार महज 55 घंटे चल सकी. सवाल उठता है कि बीजेपी से आखिर कहां रणनीति के स्तर पर चूक हुई जिसके चलते उसकी सरकार तो नहीं बनी लेकिन फजीहत उसे पूरी झेलनी पड़ी. इस पूरी प्रक्रिया में पार्टी की छवि पर कुछ दाग तो ऐसे लगे हैं जिन्हें लेकर विपक्ष लंबे समय तक उसे घेरता रहेगा.
राहुल गांधी बोले- देश और देश के लोगों से बड़े नहीं हैं PM नरेंद्र मोदी
कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और देश के लोगों और संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया लोकतांत्रिक नहीं, बल्कि तानाशाही वाला है.