सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष की 7 पार्टियां महाभियोग प्रस्ताव लाई हैं. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने महाभियोग मामले में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोला है. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की बड़ी खबरें.
1- जेटली ने महाभियोग को बताया रिवेंज पिटीशन, कहा- लोया केस में प्रोपेगेंडा हुआ फेल
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग मामले में कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी महाभियोग का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाभियोग के जरिए ऑफिस होल्डर को हटाया जा सकता है, लेकिन पद की गरिमा फिर भी रहनी चाहिए.
2- CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मनमोहन के साइन नहीं, सिब्बल ने ये दी सफाई
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष की 7 पार्टियां महाभियोग प्रस्ताव लाई हैं. कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने इस प्रस्ताव को राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को सौंप दिया है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साइन नहीं किए हैं. गौरतलब है कि मनमोहन सिंह अभी भी राज्यसभा सांसद हैं.
3-सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी से भरा नामांकन, बदामी पर फैसला कल
कर्नाटक में कांग्रेस के चेहरे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन से पहले सिद्धारमैया और उनके बेटे ने चामुंडेश्वरी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी से कई बार चुनाव जीत चुके हैं.
4-सूरत रेप-मर्डर केस: 13 दिन बाद सुलझी गुत्थी, 3 आरोपी हिरासत में
गुजरात के सूरत में 13 दिन पहले 11 साल की एक बच्ची की रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला सुलझा लिया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या में एक और व्यक्ति के संलिप्त होने की आशंका जताई है. यह आशंका भी जताई जा रही है कि चौथा आरोपी बच्ची का कोई रिश्तेदार ही है.
5-क्या कमलनाथ बनेंगे MP कांग्रेस के अध्यक्ष? दिग्गी पर सबकी निगाहें
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. अब भाजपा के बाद कांग्रेस में भी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि वरिष्ठ नेता और सांसद कमलनाथ का नाम प्रदेश अध्यक्ष की लिस्ट में सबसे आगे है. वहीं, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया गया है.