प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदने वालों को मिलने वाली ब्याज दर पर राहत का दायरा बढ़ा दिया गया है, तो जीएसटी को लेकर भी आम आदमी के लिए खास प्रावधान किया गया है. ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया. एक साथ पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- मोदी कैबिनेट ने दिया आम आदमी को तोहफा, घर खरीदने वालों को मिली ये छूट
मोदी सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए. इस कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसलों से आम आदमी को फायदा होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदने वालों को मिलने वाली ब्याज दर पर राहत का दायरा बढ़ा दिया गया है, तो जीएसटी को लेकर भी आम आदमी के लिए खास प्रावधान किया गया है.
2- ग्रेटर नोएडाः कार पर अंधाधुंध फायरिंग, बीजेपी नेता समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जिसके चलते दिल्ली से सटे नोएडा में आए दिन बदमाश आतंक मचा रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में भाजपा नेता के दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए.
3- पद्मावती विवादः दीपिका के बचाव में उतरी उमा भारती, कहा- महिलाओं के सम्मान का रखें ख्याल
पद्मावती फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना की ओर से दीपिका पादुकोण के नाक काटने की धमकी देने के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम पद्मावती के सम्मान की बात करते हैं, तो हमें सभी महिलाओँ के सम्मान का ध्यान रखना होगा.
4- ईडन टेस्ट में शून्य पर आउट होकर कोहली कपिल के, तो राहुल गावस्कर के क्लब में शामिल
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, विराट टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान शून्य के स्कोर पर भी पवेलियन लौट गए. विराट (0) को सुरंगा लकमल ने एलबीडब्ल्यू किया. उघर, केएल राहुल भी टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट होकर सुनील गावस्कर के क्लब में शामिल हो गए हैं. गावस्कर तीन बार (1974, 1983, 1987) किसी टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड रखते हैं.
5- चीन की कड़ी शर्तों के कारण PAK ने पीओके के बांध को CPEC में नहीं किया शामिल
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चीन की कड़ी शर्तों के चलते उसने डियामेर-भाषा बांध को चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल करने का प्रयास छोड़ दिया. एजेंसी की खबर के मुताबिक, डियामेर-भाषा बांध पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 14 अरब डालर की परियोजना है. भारत के विरोध के चलते पाकिस्तान को सिंधु नदी पर स्थित इस परियोजना के लिए विश्व बैंक जैसे वित्तीय संस्थानों से धन जुटाने में दिक्कत आ रही है.