कोरोना वायरस के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के सबसे मशहूर गणपति मंडलों में शुमार लालबाग इस बार गणपति विसर्जन का उत्सव नहीं मनाएगा. इसके अलावा कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना से जंग हार चुके लोगों के शवों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. पढ़िए बुधवार सुबह की अन्य 5 बड़ी खबरें...
1. गणपति उत्सव पर कोरोना का असर, लालबाग मंडल नहीं करेगा मूर्ति विसर्जन
कोरोना वायरस महामारी का असर इस साल गणपति उत्सव पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र के सबसे मशहूर गणपति मंडलों में शुमार लालबाग इस बार गणपति विसर्जन का उत्सव नहीं मनाएगा. लालबाग गणपति मंडल ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते ये फैसला किया है.
2. कोरोना से मृत लोगों के शव गड्ढे में फेंकने के वीडियो पर कर्नाटक में बवाल
कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना से जंग हार चुके लोगों के शवों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. शवों को दफनाने के वक्त उन्हें गड्ढे में फेंकते हुए देखा गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना पर कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार की आलोचना की है.
3. 12 घंटे तक चली भारत-चीन के सैन्य अफसरों की बातचीत, चार प्वाइंट्स पर दोनों देश आमने-सामने
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव को कम करने के लिए मंगलवार को भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. सुबह 11 बजे शुरू हुई बातचीत देर रात खत्म हुई. कल दोनों देश के बीच कोर कमांडर स्तर की 12 घंटे से ज्यादा लंबी बातचीत हुई. इसमें पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के सभी मसलों पर बात हुई.
4. भारत के खिलाफ दो फ्रंट पर मोर्चा खोल रहा PAK, आतंकियों के संपर्क में चीनी सेना
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव का फायदा पाकिस्तान उठाने की कोशिश कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने नॉर्थ लद्दाख में अपनी तैनाती बढ़ा दी है. इसके साथ ही चीनी आर्मी आतंकी संगठन अल बद्र से बात कर रहा है.
5. नेपाल: खतरे में केपी ओली की गद्दी? PM की कुर्सी बचाने के लिए बुलाई आपात बैठक
भारत के साथ विवाद के बीच नेपाल की राजनीति में लगातार संकट छाया हुआ है. प्रधानमंत्री केपी ओली की कुर्सी पर लगातार संकट मंडरा रहा है और उनके विरोधी अब उनका इस्तीफा लेने पर अड़ गए हैं. इस बीच बुधवार सुबह केपी ओली ने अपने करीबी मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक बुलाई. ये बैठक उनके आवास पर चल रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन हो रहा है.