scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. वहीं गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
फिर एक बार केजरीवाल सरकार!
फिर एक बार केजरीवाल सरकार!

दिल्ली के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. वहीं गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस, ट्रक में जा घुसी. इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें:-

1-शुरू हुई केजरीवाल की शपथ की तैयारी, पुरानी टीम के साथ ही चलेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. रविवार को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसका गवाह पूरी दिल्ली बनने जा रही है. काम पर चुनाव जीतने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करेंगे और साथ ही किसी बाहरी मेहमान को न्योता भी नहीं देंगे. शपथ ग्रहण को लेकर किस तरह की तैयारियां हो रही हैं, जानिए...

Advertisement

2-दिल्ली: गार्गी कॉलेज में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों पर एक्शन, 10 गिरफ्तार

गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र हैं. इनमें से कुछ छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं तो कुछ दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं.

3-अमानतुल्लाह की जीत पर मेरठ में जश्न मना रहे थे परिजन, UP पुलिस ने की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों की पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगा है. अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. आरोप है कि मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों की पुलिस ने पिटाई की है. यह आरोप अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने खुद वीडियो जारी कर लगाया.

4-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक टक्कर में 13 यात्रियों की गई जान, 31 घायल

यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस, ट्रक में जा घुसी. इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 31 अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. यह घटना फिरोजाबाद इटावा के बॉर्डर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात 10 बजे के करीब घटी है.

Advertisement

5-U-19 स्टार रवि बिश्नोई के आपा खोने से चौंके पिता, बोले- पता नहीं उसे क्या हो गया

जूनियर भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हाल ही में खत्म हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट निकाले, लेकिन फाइनल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ हुए विवाद के कारण उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. बांग्लादेश ने प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 टीम को तीन विकेट से मात दे खिताब जीत लिया.

Advertisement
Advertisement