केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के गंभीर आरोपों के बाद से विवादों में घिरे आलोक वर्मा को आखिरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है. CVC ने अपनी रिपोर्ट में आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही सीबीआई के रिकॉर्ड निकालकर आलोक वर्मा के खिलाफ फौरन जांच करने की भी बात कही.
1. Alok Verma removed From CBI: CVC रिपोर्ट की वो 23 बातें जो आलोक वर्मा को पड़ गईं भारी
सीवीसी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आलोक वर्मा को मोइन कुरैशी और अन्य के मामले की जांच बंद करने के लिए सतीश बाबू साना ने 2 करोड़ रुपये की घूस दी. आलोक वर्मा ने सीबीआई की जांच से IRCTC मामले के मुख्य आरोपी राकेश सक्सेना को बचाने की कोशिश की. इसके अलावा सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए आलोक वर्मा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर तलाशी अभियान नहीं लेने का निर्देश भी जारी किया था.
2. The Accidental Prime Minister: अनुपम की दमदार एक्टिंग, फैंस बोले- मनमोहन सिंह हीरो
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनितिक करियर पर बनी फिल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर ने मनोमोहन सिंह का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अहाना कुमरा, सुजैन बर्नर्ट, अर्जुन माथुर भी अहम भूमिका में हैं. इसका निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है.
3. Journalist Ram Chandra Chattrapati Murder Case: गुरमीत राम रहीम पर फैसला आज
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या(chattrapati murder case) के मामले में आज पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. इस मामले में डेरा सच्चा सौदा (Dera sacha sauda) प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम(Gurmeet Ram Rahim) आरोपी है. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी. डेरा सच्चा सौदा, सुनारिया जेल और विशेष अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं पंजाब और हरियाणा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में गुरुवार रात को भीषण आग लगी. मार्केट के पास मौजूद झुग्गियों से शुरू हुई आग धीरे-धीरे कर फैलती चली गई, बाद में आग 4 मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की करीब 30 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, आग के कारण काफी नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
5. Rahul Gandhi in Dubai: दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर दुबई पहुंच गए हैं यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. दुबई और अबु धाबी के इस दौरे में राहुल गांधी भारतीय समुदाय से मिलेंगे साथ ही छात्रों और कारोबारियों के साथ उनकी बातचीत का भी कार्यक्रम है. साल 2019 के पहले विदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सैम पित्रोदा और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी भी दुबई पहुंचे हैं.