scorecardresearch
 

ममता बोलीं- EVM का नतीजा जनादेश नहीं, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उभार को रोकने के लिए कई आंदोलनों की रूप रेखा तैयार की. इसके अलावा अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद अब एक हफ्ते में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर किसी के नाम का एलान किया जा सकता है. पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement
X
ममता बनर्जी (Courtesy- aajtak.in)
ममता बनर्जी (Courtesy- aajtak.in)

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उभार को रोकने के लिए कई आंदोलनों की रूप रेखा तैयार की. यूपी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि गठबंधन से चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं और यादव वोट ट्रांसफर नहीं हो पाया है.

इसके अलावा अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद अब एक हफ्ते में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर किसी के नाम का एलान किया जा सकता है. पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

ममता को मंजूर नहीं EVM, बोलीं-EVM से आया नतीजा लोगों का जनादेश नहीं

Advertisement

लोकसभा चुनाव का शोर खत्म होने के बाद अब ममता बनर्जी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सोमवार को पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों, विधायकों और मंत्रियों की बैठक की.

लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उभार को रोकने के लिए कई आंदोलनों की रूप रेखा तैयार की. ममता बनर्जी बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे का जवाब बांग्ला सांस्कृतिक पहचान को उभार कर देने की योजना बना रही हैं.

सपा-बसपा गठबंधन टूट की कगार पर, मायावती बोलीं- पत्नी को भी नहीं जिता पाए अखिलेश

यूपी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती ने कहा है कि गठबंधन से चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं.

उन्होंने दावा किया कि यादव वोट ट्रांसफर नहीं हो पाया है. लिहाजा, अब गठबंधन की समीक्षा की जाएगी. इतना ही नहीं मायावती ने यहां तक कह दिया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी और भाई को भी चुनाव नहीं जिता पाए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मायावती के इस रुख के बाद सपा-बसपा गठबंधन टूट की कगार पर नजर आ रहा है.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का जल्द होगा ऐलान, नड्डा रेस में आगे!

Advertisement

अमित शाह के मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में ये सवाल गूंज रहा है कि उनकी जगह अब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते में पार्टी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर किसी के नाम का एलान किया जा सकता है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संविधान के मुताबिक पार्टी के नए पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव या नियुक्ति पचास फीसदी से ज़्यादा राज्यों में संगठन के चुनाव होने के बाद ही हो सकती है. बता दें कि बीजेपी ने सितंबर 2018 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित किया था कि संगठन और नए अध्यक्ष के चुनाव और नियुक्ति की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही कराई जा सकती है.

मेट्रो, DTC-क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं, CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बड़ा ऐलान किया. दिल्ली सरकार ने महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 बड़े फैसले लिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा का फैसला किया है, इससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

Advertisement

महिला को सरेआम मारी लात, वीडियो बना तो राखी बंधवाने पहुंचे बीजेपी विधायक

गुजरात के अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक बलराम थवानी ने एनसीपी की एक महिला नेता को बीच सड़क पर लात मारने के बाद अब महिला से माफी मांग ली है. विधायक ने महिला नेता से राखी भी बंधवाई है. महिला को अपनी बहन बताते हुए उन्होंने कहा कि रविवार को जो भी हुआ उसके लिए वह शर्मिंदा हैं.

बलराम थवानी ने कहा कि महिला के साथ उनके बीच विवाद सुलझ गया है. बलराम थवानी ने कहा, 'वह मेरी बहन की तरह है. कल जो भी हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. हमने अपने बीच जारी मतभेद सुलझा लिए हैं. मैंने उससे वादा किया है कि जब भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं उसके सामने हाजिर रहूंगा.'

Advertisement
Advertisement