scorecardresearch
 

NewsWrap: अब सभी किसानों को मिलेंगे सालाना 6 हजार रुपये, पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसान सम्मान निधि के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की सीमा समाप्त कर दी गई है. अब सभी किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा सरकार ने शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप भी बढ़ा दी गई है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें--

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसान सम्मान निधि के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की सीमा समाप्त कर दी गई है. अब सभी किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में यह जानकारी दी. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें--

1- अब सभी किसानों को मिलेंगे सालाना 6 हजार रुपये, सरकार ने बढ़ाया योजना का दायरा  

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत सम्मान निधि के लिए अर्ह किसानों की संख्या 12 से बढ़कर 15 करोड़ पहुंच जाएगी. गौरतलब है कि योजना का लाभ पाने के लिए वही किसान अर्ह थे, जिनके नाम 2 हेक्टेयर से कम भूमि थी. अब यह दायरा समाप्त हो जाने से सभी किसान पात्र हो गए हैं, लेकिन जो किसान निर्धारित से मामूली अधिक भूमि के कारण अपात्र हो गए थे उनके लिए यह खबर बड़ी है.

Advertisement

2- आखिरकार सरकार ने माना- बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा, आंकड़े जारी

मोदी सरकार की ताजपोशी के अगले ही दिन शुक्रवार को श्रम मंत्रालय ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी कर दिए. चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के दावों को खारिज करती रही सरकार ने भी आखिरकार यह मान लिया कि बेरोजगारी की दर 45 साल के सर्वोच्च स्तर पर है.

3- मार्च तिमाही में 5.8% तक गिरी GDP, पहुंची 5 साल के सबसे निचले स्तर पर

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और रोजगार से जुड़े आंकड़ों को जारी कर दिया है. देश की जीडीपी दर में चौथी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी-मार्च में जीडीपी दर घटकर 5.8 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले 9 महीने में देश में कृषि, उद्योग और मैनुफैक्चरिंग जैसे अहम सेक्टर में मंदी के चलते जीडीपी दर में यह गिरावट दर्ज की गई है.

4- मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला बड़ा फैसला, शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ी

मोदी सरकार-2.0 ने अपना पहला और बड़ा फैसला ले लिया है. जिसके तहत सरकार ने शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ा दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें वो दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है 'हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है!  

Advertisement

5- 17 जून से शुरू होगा 17वीं लोकसभा का पहला सत्र, 5 जुलाई को पेश होगा बजट

शपथग्रहण और मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद मोदी सरकार ने 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का ऐलान कर दिया है. संसद का पहला सत्र 17 जून से शुरू होगा जो 26 जुलाई तक चलेगा. बता दें कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा जिसके बाद 20 जून से बजट सत्र की शुरुआत होगी और 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement