scorecardresearch
 

पीएम मोदी को बधाई दे रहे थे विवेक ओबरॉय, गलती से प्रमोट कर दी सलमान की फिल्म

विवेक ओबेरॉय ने एक नहीं बल्कि दो बार अंजाने में सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन कर दिया. जानिए क्या है माजरा

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय और सलमान खान
विवेक ओबेरॉय और सलमान खान

विवेक ओबेरॉय पिछले कुछ समय से सुर्खियों में चल रहे हैं. विवेक हाल ही में पीएम मोदी की बायोपिक में लीड भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा वे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखाई दिए थे. वे इस समारोह के लिए काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वे पीएम मोदी के साथ नज़र आ रहे हैं हालांकि उन्हें एहसास नहीं था कि इस तस्वीर के चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ेगा. 

दरअसल, विवेक ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उन्होंने कैप्शन में हैशटैग भारत का इस्तेमाल किया था. गौरतलब है कि ट्विटर पर हैशटैग भारत लिखने पर सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर पोस्ट्स दिखने लगते है. यानि विवेक ओबरॉय ने गलती से सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन कर दिया था.

Advertisement

ट्विटर पर मौजूद लोगों ने इस बात को नोटिस किया और कई लोग इस  पर कमेंट करने लगे. विवेक को जब ये एहसास हुआ तो उन्होंने अपने इस पोस्ट को ही डिलीट कर दिया. इसके बाद उन्होंने एक नया ट्वीट पोस्ट किया. हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग भारत का इस्तेमाल नहीं किया.

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब विवेक ओबरॉय ने सलमान की फिल्म को प्रमोट किया हो. इससे कुछ दिनों पहले भी लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में भी उन्होंने हैशटैग भारत का इस्तेमाल किया था और एक बार फिर वे गलती से सलमान खान की फिल्म भारत को प्रमोट कर गए थे.

इससे पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर विवादित मीम शेयर कर विवेक ओबरॉय विवादों में फंस गए थे. हालांकि, उन्होंने बाद में अपने ट्वीट पर माफी मांग ली थी. हालांकि ऐश्वर्या राय पर असंवेदनशील ट्वीट के बाद एक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन (स्माइल फाउंडेशन) ने विवेक ओबेरॉय को अपने इवेंट से ड्रॉप कर दिया था. विवेक के इस ट्वीट पर उर्मिला और सोनम कपूर जैसे सितारों ने उनकी आलोचना की थी.

Advertisement
Advertisement