जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पहलगाम बेस कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़ा है. पढ़ें सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.
1. जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में खाई में गिरी बस, 24 यात्रियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. केशवन इलाके में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि 13 लोगों घायल बताए गए हैं.
2. मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी, कई इलाकों में जलभराव
मुंबई में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. देर रात से लगातार भारी बारिश होती रही. कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. पालघर में जल जमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आज दिन में भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
3. अमरनाथ यात्रा शुरू, पहलगाम बेस कैंप से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सोमवार को अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पहलगाम बेस कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़ा है. अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी.
4. आज से बदल गया 297 ट्रेनों का समय, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेल के उत्तरी रेलवे का नया टाइमटेबल सोमवार से शुरू होने जा रहा है. रेलवे की नई समय सारणी के तह देशभर की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत की भी घोषणा की गई है.
5. कोहली ने फिर किया धोनी का बचाव, हार के लिए खराब बल्लेबाजी पर निकाला गुस्सा
आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि टीम अगर बल्ले के साथ अच्छा करती तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता. वहीं कोहली ने एक बार फिर धोनी का बचाव किया.