प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जापान में शुक्रवार को मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर दुनियाभर की निगाहें लगी हुई थीं. हालांकि दोनों नेताओं के बीच खुशनुमा माहौल में मुलाकात हुई. पहले भारत, जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे शामिल रहे. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- ट्रंप से मिले मोदी, क्या तोड़ पाएंगे अमेरिकन प्रोटेक्शनिज्म का चक्रव्यूह?
इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी और जापानी पीएम आबे को चुनाव में जीत की बधाई दी. इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
2- जापान में मिले मोदी-ट्रंप, US राष्ट्रपति बोले- हम अच्छे दोस्त, मिलकर काम करेंगे
जापान के शहर ओसाका में जी-20 की बैठक चल रही है. शुक्रवार सुबह अमेरिका-जापान-भारत के नेताओं की त्रिपक्षीय बैठक शुरू हो गई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
3- जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई और क्रालपोरा इलाके में कुछ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने आतंकी के शव को भी बरामद कर लिया है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जमकर फायरिंग हुई. फिलहाल आस-पास के इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है.
4- WI से जीते लेकिन वर्ल्ड कप में भारत के लिए मुसीबत बन सकती है धोनी की यह कमजोरी
भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की है. भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है. न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है.
5- देखें- DU के 10 कॉलेज में इन टॉप- 5 कोर्सेज की Cut off लिस्ट
DU Cuto ff 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस कोर्सेज के लिए पहली कट ऑफ की घोषणा कर दी है. इस साल 2.58 लाख आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ और नॉर्थ कैंपस स्थित कॉलेज में के लिए जाएंगे. जिसमें 62,000 सीटों पर एडमिशन होने हैं. तो आइए जानते हैं 2019 के टॉप- 10 कोर्सेज और उनके कट-ऑफ के बारे में.