scorecardresearch
 

28 दिसंबर, 2012: किन खबरों पर रहेगी नजर

जानिए शुक्रवार, 28 दिसंबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Advertisement
X

जानिए शुक्रवार, 28 दिसंबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेंगी सबकी निगाहें...

सिंगापुर में दिल्ली गैंगरेप पीड़िता का इलाज
आज दिल्ली गैंग रेप पीड़िता का मौत से मुकाबले का बारहवां दिन है. सिंगापुर में इलाज के लिये भर्ती गैंगरेप पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. आज भारत से गए डॉक्टर वहां से लौटेंगे.

सोनिया गांधी दे सकतीं हैं बयान
तेल और एलपीजी की कीमत बढ़ाने को लेकर प्रधानंत्री के बयान से आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है. इस बारे में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बयान दे सकतीं हैं.

उत्तर भारत पर कोहरे की मार
दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत पर कोहरे की मार देखने को मिल रही है. इसके चलते ट्रेन और प्लेन की आवाजाही पर भी बुरा असर पड़ा है. शुक्रवार को भी इस हालात के जारी रहने की आशंका है.

Advertisement

रतन टाटा कहेंगे टाटा ग्रुप को अलविदा
टाटा समूह को एक पारंपरिक औद्योगिक घराने से 100 अरब डालर के आधुनिक वैश्विक उद्योग समूह में तब्दील करने वाले समूह के चेयरमैन रतन टाटा आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. टाटा 75 वर्ष की आयु पूरी कर समूह की बागडोर 44 वर्षीय साइरस मिस्त्री को सौंपेंगे. मिस्त्री को पिछले साल टाटा का उत्तराधिकारी चुना गया था. इस महीने की शुरुआत में उन्हें औपचारिक तौर पर समूह का चेयरमैन नियुक्त किया गया.

भारत-पाक के बीच दूसरा टी-ट्वेंटी मुकाबला
बेंगलूर में पाकिस्तान से पहला टी-20 हारने के बाद धोनी एंड कंपनी के लिए आज अहमदाबाद में दूसरा और अंतिम मुकाबला जीतकर दो मैचों की सीरीज को ड्रा कराना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवा चुका है. ऐसे में दो टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है और उसके हौंसले जीत के साथ आगाज करके बुलंद हैं.

कांग्रेस मनाएगी 128वां स्थापना दिवस
कांग्रेस का 128वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा. समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता भाग लेंगे. कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 24, अकबर रोड स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर पार्टी की प्रमुख पार्टी का ध्वज फहराएंगी. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी संभवत: कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगी और बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगी.

Advertisement
Advertisement