देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन......
07.44
PM: गैंगरेप पीड़ित का मेडिकल बुलेटिन जारी, पीड़ित की हालत बेहद नाजुक,
सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हो रहा है इलाज.
07.14 PM: गैंगरेप पीड़ित की हालत नाजुक, दिल्ली की सड़कों पर इंसाफ के लिए मार्च.
06.34 PM: बीएसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा, पहनावे की वजह से बढ़े बलात्कार.
06.10 PM: महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, अकेले बाहर ना जाएं महिलाएं.
05.45 PM: अक्षरधाम फ्लाई ओवर से एक युवती ने रेलवे ट्रैक पर छलांग लगाई, गुड़गांव की रहने वाली है युवती.
05.16 PM: बीजेपी दफ्तर में नरेंद्र मोदी का स्वागत, मोदी ने कहा, सम्मान के लिए आभारी हूं.
05.11 PM: दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी, बीजेपी दफ्तर में नरेंद्र मोदी का स्वागत, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद.
05.10 PM: दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन, निजामुद्दीन से इंडिया गेट तक मार्च.
04.40 PM: हर महीने बढ़ सकते हैं डीजल के दाम, केरोसीन, एलपीजी और बिजली भी हो सकती है महंगे, पेट्रोलियम मंत्रालय ने दिया सरकार को सुझाव.
04.10 PM: इंडिया गेट जाने से प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने रोका.
04.00 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम.
03.15 PM: विवादास्पद टिप्पणी पर अभिजीत मुखर्जी ने मांगी माफी.
02.25 PM: अभिजीत मुखर्जी का बयान निंदनीय: वृंदा करात.
02.00 PM: राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि मोमबत्ती लेकर
प्रदर्शन करना फैशन बन गया है. इसपर उनकी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि
वो अपने भाई के बयान पर हैरान हैं.
01.03 PM: दिल्ली में
राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरकार के पास विकास का रोडमैप नहीं है. उन्होंने
कहा कि देश नेतृत्व और नीति की कमी झेल रहा है.
12.56 PM: मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करने वाले असलियत से वाकिफ नहीं: अभिजीत मुखर्जी.
12.52 PM: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा, मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करना फैशन बन गया है.
12.40 PM: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंद ने कहा, दिल्ली गैंगरेप पीडि़ता की हालत बेहद नाजुक.
12.10 PM: दिल्ली गैंगरेप पीडि़ता के इलाज में कोताही नहीं होगी: गृहमंत्री.
11.44 AM: हिट एंड रन केस: सलमान खान को कोर्ट में पेशी से छूट, सुनवाई टली.
11.42 AM: हिट एंड रन केस में 30 जनवरी को होगी अगली सुनवाई.
11.23 AM: मुझे एनडीसी बैठक में बोलने नहीं दिया गया: जयललिता
11.22 AM: दिल्ली: जयललिता ने किया एनडीसी बैठक का बहिष्कार.
11.15 AM: स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, गृह सचिव, लॉ सचिव शामिल.
11.13 AM: महिलाओं की सुरक्षा पर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुरू.
11.04 AM: मुंबई: हिट एंड रन केस में सलमान खान पेशी के लिए तैयार.
10.37 AM: आर्थिक मंदी से उबरना हमारी प्राथमिकता: प्रधानमंत्री.
10.22 AM: 12वीं योजना में 8 फीसदी विकास दर का लक्ष्य.
10.20 AM: एनडीसी की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, बिजली प्रोजेक्ट जल्द मंजूर हों.
10.17 AM: महिलाओं को उत्पीड़न से बचाना हमारी जिम्मेदारी: प्रधानमंत्री.
10.15 AM: सिंगापुर: एलिजाबेथ अस्पताल ने कहा, बेहद नाजुक हालत में भर्ती हुई पीडि़ता.
09.43 AM: एनडीसी की बैठक में हिस्सा लेने रवाना हुए नरेंद्र मोदी.
09.35 AM: कालकाजी गैंगरेप केस: 1 आरोपी हिरासत में लिया गया.
09.15 AM: कांस्टेबल
सुभाष तोमर की मौत के मामले में 2 चश्मदीदों, योगेंद व पाओलिन को दिल्ली
पुलिस ने नोटिस भेजा है. दोनों को दोपहर 12 बजे क्राइम ब्रांच बुलाया गया
है.
08.07 AM: दिल्ली में फिर एक महिला के साथ गैंगरेप, कालका जी के पास हुआ बलात्कार, बेसुध हालत में गाड़ी से फेंका.
08.05 AM: दिल्ली में अब भी बेपरवाह हैं बदमाश, आरके पुरम में छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरेआम लड़की को पीटा.
07.40 AM: फरीदाबाद में नाबालिक से बलात्कार, पुलिस ने दर्ज किया मामला, हिरासत में दो आरोपी.
07.35 AM: लड़की की लगातार बिगड़ती तबीयत के बाद हुआ सिंगापुर भेजने का फैसला, आंत किया जाएगा ट्रांसप्लांट.
07.25 AM: गैंगरेप पीड़ित के परिवार के सदस्य भी साथ गए सिंगापुर, भारत सरकार ने कहा, उच्चायोग करेगा मदद.
07.22 AM: शपथ
ग्रहण के बहाने शक्ति प्रदर्शन के बाद दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी, बीजेपी
दफ्तर में होगा सम्मान, एनडीसी की बैठक मे भी करेंगे शिरकत.
07.20 AM: बर्थडे के दिन दबंग को देनी पड़ेगा कोर्ट मे हाजिरी, हिट एंड रन केस में आज पेशी. रात को सलमान के घर हुई शानदार पार्टी.
07.15 AM: बैंगलोर की हार का बदला लेने अहमदाबाद में टीम इंडिया बहाएगी पसीना, शुक्रवार पाकिस्तान के साथ होगा दूसरा टी 20 मुकाबला.