देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
12.00 AM: मंगलौर: पटना ब्लास्ट केस के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
11.42 PM: फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी 10 बार भी पीएम बन जाएं तो भी वह धारा 370 नहीं हटा पाएंगे.
6.37 PM: पी चिदंबरम ने कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल वक्त पर स्थिति बेहतर होने की उम्मीदें हैं.
6.30 PM: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि महंगाई रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को होती है
4.41 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि महंगाई दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या
4.38 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में डबलडेकर फ्लाईओवर बनाया
4.37 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि हर क्षेत्र में दिल्ली का विकास हुआ
4.33 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि 'लाडली' योजना को आगे ले जाना चाहते हैं
4.32 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले 15 साल में दिल्ली बदली है.
4.31 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि हम दिल्ली के लिए वोट मांग रहे हैं
4.30 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में मौजूद सुविधाएं बाहरियों के लिए भी हैं.
4.28 PM: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि हम
अपने अच्छे काम को आगे भी जारी रखेंगे. हमने सबका विकास किया है.
अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है.
4.14 PM: चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को
नोटिस भेजा. चुनावी सभी के दौरान किए गए वादों को लेकर भेजा नोटिस.
मंगलवार शाम 5 बजे तक देना है जवाब.
3.52 PM: अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सुस्त पड़ गया है
3.48 PM: सुषमा स्वराज ने कहा कि लोग कांग्रेस से त्रस्त है, मुक्ति चाहते हैं.
3.46 PM: सुषमा स्वराज ने कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी
3.42 PM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस विरोध की आंधी
3.21 PM: अन्ना हजारे ने जनलोकपाल के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा.
3.09 PM: AAP को वोट देने का मतलब है वोट बर्बाद करना: सुषमा स्वराज.
1.54 PM: जम्मू-कश्मीरः बडगाम जिले में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला. हमले में SHO गंभीर रूप से घायल. जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4 जवान घायल.
फायरिंग के बाद फरार हुए आतंकी
1.40 PM: मुजफ्फरनगर दंगाः भड़काऊ भाषण की आरोपी साध्वी प्राची का कोर्ट में सरेंडर.
1.30 PM: दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज.
1.10 PM: मंगलवार को शाम 3 बजे महिला आयोग के सामने पेश होंगे
बीजेपी नेता विजय जॉली. तहलका की पूर्व मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी के घर के
बाहर हंगामा करने का मामला. महिला आयोग ने शोमा चौधरी की शिकायत पर भेजा
है नोटिस.
12.50 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है
12.47 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि चुनावों के बाद कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
12.45 PM: शीला दीक्षित ने कहा कि बीजेपी दंगा के आरोपियों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया
12.12 PM: दिल्ली विधानसभा चुनावः 4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो
12.08 PM: सोनिया गांधी आज रायबरेली में. कई प्रोजेक्ट का करेंगी उद्घाटन.
12.04 PM: पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि किरीट पारिख कमिटी की कुछ सिफारिशों को कैबिनेट में भेजने पर विचार कर रही है सरकार
12.00 PM: दिग्विजय सिंह ने कहा कि जासूसी कांड में मोदी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
11.52 AM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं मोदी को
गंभीरता से नहीं लेता. 370 को लेकर पहले वे बीजेपी और आरएसएस के अंदर चर्चा
करें. 370 पर कांग्रेस की स्थिति पहले से स्पष्ट है.
11.45 AM: सुप्रीम कोर्ट ने महिला और शिशु कल्याण मंत्रालय को
नोटिस भेजा. वसंत विहार गैंगरेप के नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस चलाने का
मामला. पीड़ित के पिता की अर्जी पर नोटिस.
11.22 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शीला दीक्षित से कोई निजी दुश्मनी नहीं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ और कांग्रेस एक भ्रष्ट पार्टी है.
11.05 AM: पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दिल्ली चुनावों के AAP में सिर्फ A रह जाएगा. AP चला जाएगा.
11.00 AM: बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी
ने 370 को लेकर सही सवाल उठाया. इस अनुच्छेद से किसी को फायदा नहीं हुआ. इस
पर चर्चा होनी चाहए.
10.37 AM: जेडीयू नेता शाबिर अली ने कहा कि नरेंद्र मोदी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
10.35 AM: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मुस्तफा कमाल ने कहा कि मोदी
के सांप्रदायिक सोच के बारे में सबको पता है. हम सांप्रदायिक शक्तियों को
केंद्र में आने से रोकेंगे.
10.33 AM: पाकिस्तानी स्मगलरों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग. अमृतसर सेक्टर के धारीवाल बॉर्डर के पास गोलीबारी. 14 किलो हिरोइन बरामद.
10.30 AM: रेप केस में फंसे तरुण तेजपाल पर कसा पुलिस का शिकंजा. पोटेंसी टेस्ट के लिए ले जाया गया गोवा मेडिकल कॉलेज.
10.22 AM: रेप आरोपी की तरह बयान बदल रही हैं मीनाक्षी लेखी: शकील अहमद
10.00 AM: आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में पुलिस का तालिबानी अत्याचार. डीएसपी ने आरोपियों पर सरेआम बरसाए डंडे, मीडिया के सवाल पर साधी चुप्पी.
9.45 AM: कानपुर में रेलवे की लापरवाही ने ली महिला की जान. प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस कर दर्दनाक मौत. 45 मिनट लग गए निकालने में.
6.20 AM: दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर
6.15 AM:
अन्ना और केजरीवाल के बीच और बढ़ी दरार, अन्ना ने टिप्पणी करने से किया
इनकार, लेकिन चेतावनी भी दी- बोले मेरे नाम का इस्तेमाल ना करें अरविंद
6.10 AM:
गुजरात दंगों में मोदी को मिली क्लीन चिट पर फैसला आज, गुलबर्गा मामले में
जकिया जाफरी की याचिका पर फैसला सुनाएगी अहमदाबाद की अदालत
6.04 AM:
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात, गहना व्यापारी को गोली
मारकर लूटीं हीरे की 3 दर्जन अंगूठियां, पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे
कारोबारी
5.35 AM: दक्षिण अफ्रीका फ़तेह करने निकले धोनी के
धुरंधर, मुंबई से जोहानिसबर्ग के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, 5 दिसंबर को
होगी पहली भिड़ंत