scorecardresearch
 

लैंबोर्गिनी ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी कार, मेटल की जगह यूज किया कार्बन फाइबर

लग्जरी कार बनाने वाली दुनिया की मशहूर कंपनी लैंबोर्गिनी ने दुनिया की सबसे महंगी कार पेश की है. इसकी कीमत 28 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार आबू धाबी में एक जहाज पर लांच की गई. इसका नाम है वेनेनो रोडस्टर. यूएई के अखबार गल्फ न्यूज ने इसके बारे में खबर दी है.

Advertisement
X
लैंबोर्गिनी की वेनेनो रोडस्टर
लैंबोर्गिनी की वेनेनो रोडस्टर

लग्जरी कार बनाने वाली दुनिया की मशहूर कंपनी लैंबोर्गिनी ने दुनिया की सबसे महंगी कार पेश की है. इसकी कीमत 28 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार आबू धाबी में एक जहाज पर लांच की गई. इसका नाम है वेनेनो रोडस्टर. यूएई के अखबार गल्फ न्यूज ने इसके बारे में खबर दी है.

इतालवी कंपनी लैंबोर्गिनी की यह कार 750 हॉर्सपॉवर की ताकत से लैस है. इसका इंजन 12 सिलिंडर का है और यह 2.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

इस कार को मेटल की बजाय पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बनाया गया है. टैक्स के बगैर इस कार की कीमत वहां 33 लाख यूरो (लगभग 28 करोड़ रुपए) है. इस कीमत पर यह दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार है. बड़े रईसों और शौकीनों के लिए लैंबोर्गिनी ने यह एक और कार बनाई है.

कंपनी के एशिया-प्रशांत के जनरल मैनेजर क्रिश्चियन मास्त्रो ने बताया कि यह कार अपने हॉर्सपॉवर और डिजाइन के कारण ही स्पेशल है. यह कार बाकी कंपनियों द्वारा बनाई गई कारों से एक कदम आगे है.

Advertisement
Advertisement